
tractor
अजय खरे.नरसिंहपुर.कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान जहां ऑटोमोबाइल क्षेत्र में काफी गिरावट आई वहीं नरसिंहपुर के किसानों ने ट्रैक्टर इंडस्ट्री को बड़ा सहारा दिया। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना की वजह से जहां लाइट मोटर व्हीकल की बिक्री काफ ी कम हुई वहीं ट्रैक्टरों की बिक्री में कोई कमी नहीं आई और किसानों ने अपनी जरूरत के मुताबिक पिछले साल की तुलना में ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर खरीदे। अब यह जिला ट्रैक्टरों की बिक्री को लेकर एमपी के टॉप १० जिलों में शामिल है। कोरोना की वजह से आई आर्थिक मंदी के दौर में वाहनों की बिक्री पर नजर डालें तो वर्ष 2020 और 21 के १५ माह में जिले में मोटरसाइकिल की बिक्री 18348 हुई और लाइट मोटर व्हीकल केवल 594 बिके। जबकि इस अवधि में ट्रैक्टरों की बिक्री 2198 हुई है । ट्रैक्टरों की बिक्री मई माह को छोड़कर कोरोना की पहली लहर में भी नहीं थमी । २०२० में मार्च में १३१,अप्रेल में ० मई में ६३ और जून में ११९ ट्रैक्टर बिके। इसी तरह दूसरी लहर के दौरान इस वर्ष मार्च में १२८,अप्रेल में ४२,मई में ० और जून में ९३ ट्रैक्टरों की बिक्री हुई।
बिक्री का पीक सीजन अक्टूबर से लेकर जनवरी तक
जिले में ट्रैक्टर एजेंसियों के लिए अक्टूबर से लेकर जनवरी तक का समय बड़ा सीजन होता है। इस दौरान एक माह में ३६४ तक टैक्टर बिके हैं। बताया गया है कि यह सीजन गन्ने का होता है किसानों के हाथ में रुपया होने से वे ट्रैक्टर खरीद लेते हैं या फायनेंस करा लेते हैं और अपनी कृषि का विकास करते हैं। इन चार महीनों में ट्रैक्टरों की बिक्री का आंकड़ा एक हजार से ज्यादा रहता है।
वाहन- वर्ष २०१९-२०- वर्ष-२०२०-२१( १ अप्रेल से २३ जून तक )
मोटरसाइकिल-२२८१७-१८३४८
एलएमवी-९७५-५९४
लार्ज बस-१-०
टैक्टर-१७२०-२१९८
हाइवा-३२-११
----------------------------
अप्रेल २०१९ से २३ जून २०२१ तक हर माह बिके कुल टैक्टर
माह- वर्ष-टै्रैक्टरों की संख्या
अप्रेल-२०१९-१२३
मई-२०१९-९८
जून-२०१९-६७
जुलाई-२०१९-२०५
अगस्त-२०१९-६१
सितंबर-२०१९-६९
अक्टूबर-२०१९-९५
नवंबर-२०१९-१२४
दिसंबर-२०१९-२४४
जनवरी-२०२०-२३२
फरवरी-२०२०-११६
मार्च-२०२०-१३१
अप्रेल-२०२०-००
मई-२०२०-६३
जून-२०२०-११९
जुलाई-२०२०-२०६
अगस्त-२०२०-१५९
सितंबर-२०२०-१३८
अक्टूबर-२०२०-२७१
नवंबर-२०२०-१७९
दिसंबर-२०२०-३६४
जनवरी-२०२१-२८७
फरवरी-२०२१-१४९
मार्च-२०२१-१२८
अप्रेल-२०२१-४२
मई-२०२१-००
जून-२०२१-९३
वर्जन
ट्रैक्टरों की बिक्री को लेकर यह जिला एमपी के टॉप टेन जिलों मेंं शामिल है। यहां के किसानों की संपन्नता की वजह से ट्रैक्टरों की बिक्री काफी होती है। गन्ना सीजन में यहां बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर खरीदते हैं।
डॉ.जितेंद्र शर्मा, आरटीओ
वर्जन
कम रकबा की कृषि भूमि के मालिक छोटे किसान भी ट्रैक्टर खरीदने लगे हैं जिनका उपयोग वे खेती के अलावा रेत ढोने के लिए करते हैं। कई गन्ना किसान अपना गन्ना ढोने और गुड़ आदि के परिवहन के लिए ट्रैक्टर खरीदते हैं। जिसकी वजह से इस जिले में ट्रैक्टरों की काफी बिक्री होती है।
बाबूलाल पटेल किसान नेता
Published on:
25 Jun 2021 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
