श्रीनगर उमरिया क्षेत्र में उड़द की फसल खराब होने से किसान सबसे ज्यादा परेशान है। किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के माध्यम से जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया था। बारिश के कारण बर्बाद हुई फसल को देखने के लिए बीमा कंपनी के लोग देखने तक नहीं आ रहे हैं। जब किसान अपने खेत से बर्बाद फसल को हटा देेंगे जब बीमा वाले आएंगे। किसानों का कहना है कि अभी तक उड़द की फसल ठीक ठाक थी लेकिन अचानक लगातर रूक रूक हुई बारिश के कारण पूरी फसल खराब हो गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। किसानों का कहना है कि बीमा कराने का कोई मतलब नहीं निकल रहा है। इधर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्रीकांत यादव का कहना है कि किसान संबंधित बैंक, राजस्व विभाग, कृषि विभाग में लिखित शिकायत करे इसके बाद सूची तैयार होकर कम्पनी वालों के पास पहुंचाई जाएगी। फिर कम्पनी वाले फसल का सर्वे करने के लिए आएंगे। किसान का कहना है कि इतनी लम्बी प्रक्रिया तक किसान अपनी बर्बाद फसल को खेत में कब तक रखे रहेंगे।