
Voter Selfie Point Reveals The Importance Of Voting
वोटर सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर बताया मतदान का महत्व
नरसिंहपुर- शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नरसिंहपुर में बनाए गए मतदाता जागरूकता मुहिम के तहत वोटर सेल्फ ी प्वाइंट पर पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्रमांक 01 का प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक और अध्यापकों ने सेल्फ ी लेकर प्रशासन और निर्वाचन आयोग की मुहिम को समर्थन देकर युवा और सभी सामान्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक और प्रेरित करने मतदाता जागरूकता अभियान की कवायद करते रहने की जरूरत बताई। मुहिम के तहत समर्थन देने वाले शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में श्रीभगवान उपाध्याय,सुदामा प्रसाद सोनी परवेज अख्तर खान,सत्य प्रकाश त्यागी,रणधीर पटेल,मुरारी सोनी,पीसी पटेल,अशोक रघुवंशी,तेजराम पटेल,धनपत ठाकुर,बलराम पटेल,सुरेन्द्र सिंह इत्यादि बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
जिला स्तरीय सरस काव्य रस निशा आज
नरसिंहपुर/करेली-वाग्दत्ता साहित्य समिति द्वारा शरद पूर्णिमा अमृत वर्षा महोत्सव व आचार्य विद्यासागर महाराज के जन्मदिवस अवसर पर जिला स्तरीय सरस काव्य रस निशा व सम्मान समारोह का आयोजन आज 24 अक्टूबर बुधवार को बीएसएल पब्लिक स्कूल परिसर विद्यासागर शुभम कालोनी में सायं 7 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दूरदर्शन धारावाहिक कलाकार हरीश पाण्डे खंडवा की विषेष प्रस्तुति होगी और जन्मोत्सव अवसर पर दोपहर 12 बजे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में फल वितरण के साथ साथ रात्रि में अमृतमयी दूध एवं गरीबों को कम्बल वितरण किया जायेगा।
मवेशियों से टकराकर बाइक सवार घायल
फोटो-१० एंबुलेंस में इलाजरत घायल
नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा- तेंदूखेड़ा से लगभग 12 किलोमीटर दूर मदनपुर के आगे इटावा टपरिया के पास दोपहर लगभग एक बजे बाइक सवार गोपाल आदिवासी ४५ वर्ष मवेशियों से टकराने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे १०८ एंबुलेस के ईएमटी आलोक खरे और पायलट सुनील दुबे ने घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए तेंदूखेड़ा सरकारी अस्पताल पहुंचाया।तेंदूखेड़ा से लगभग 12 किलोमीटर दूर मदनपुर के आगे इटावा टपरिया के पास दोपहर लगभग एक बजे बाइक सवार गोपाल आदिवासी ४५ वर्ष मवेशियों से टकराने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे १०८ एंबुलेस के ईएमटी आलोक खरे और पायलट सुनील दुबे ने घायल को प्राथमिक उपचार देते हुए तेंदूखेड़ा सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
Published on:
23 Oct 2018 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
