
Nali
गाडरवारा। स्थानीय महाराणा प्रतापवार्ड में टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे वार्डवासियों के अनुसार एक नाली महीनों से बनाई जा रही है। जिसमें नाली के पानी का बहाव रोक कर एक खाली प्लाट में गडढा खोदकर नाली का पानी जमा किया जा रहा है। उक्त गडढा लबालब होने के बाद नाली के पानी का बहाव थम जाता है। वहीं नाली ओवरफ्लो होने की कगार पर पहुंचने के बाद लोगों के घरों में नाली का पानी रिटर्न होकर भरने लगता है। वार्ड के अनेक लोग जिनके घर के फर्श एवं बाथरूम सड़क तल से नीचे हैं उन्हे नाली का रिटर्न पानी भरने की समस्या से परेशान बताया जा रहा है। लगातार कई दिनों से यहां काम जारी है। लेकिन लोगों के अनुसार काम निरंतर नहीं होता, इससे काफी परेशानी होती है। जबकि काम लगातार चलने से यह काम जल्द हो सकता है। क्योंकि मात्र एक मकान के पीछे से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज के बाजू की गली से नाली गुजरने तक कुछ मीटर काम हो रहा है। लोगों ने नपा से उक्त निर्माण जल्द से जल्द पूरा करा कर पूरी नाली की उचित सफाई की मांग की है, ताकि लोगों के घरों में पानी न भर पाए। वार्ड के अनेक लोग जिनके घर के फर्श एवं बाथरूम सड़क तल से नीचे हैं उन्हे नाली का रिटर्न पानी भरने की समस्या से परेशान बताया जा रहा है। लगातार कई दिनों से यहां काम जारी है। लेकिन लोगों के अनुसार काम निरंतर नहीं होता, इससे काफी परेशानी होती है। जबकि काम लगातार चलने से यह काम जल्द हो सकता है। क्योंकि मात्र एक मकान के पीछे से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज के बाजू की गली से नाली गुजरने तक कुछ मीटर काम हो रहा है। लोगों ने नपा से उक्त निर्माण जल्द से जल्द पूरा करा कर पूरी नाली की उचित सफाई की मांग की है, ताकि लोगों के घरों में पानी न भर पाए।
Published on:
20 Dec 2018 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
