22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाली निर्माण का दंश भोग रहे वार्डवासी

नाली ओवर फ्लो रहने से घरों में भर रहा पानी

2 min read
Google source verification
Nali

Nali

गाडरवारा। स्थानीय महाराणा प्रतापवार्ड में टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे वार्डवासियों के अनुसार एक नाली महीनों से बनाई जा रही है। जिसमें नाली के पानी का बहाव रोक कर एक खाली प्लाट में गडढा खोदकर नाली का पानी जमा किया जा रहा है। उक्त गडढा लबालब होने के बाद नाली के पानी का बहाव थम जाता है। वहीं नाली ओवरफ्लो होने की कगार पर पहुंचने के बाद लोगों के घरों में नाली का पानी रिटर्न होकर भरने लगता है। वार्ड के अनेक लोग जिनके घर के फर्श एवं बाथरूम सड़क तल से नीचे हैं उन्हे नाली का रिटर्न पानी भरने की समस्या से परेशान बताया जा रहा है। लगातार कई दिनों से यहां काम जारी है। लेकिन लोगों के अनुसार काम निरंतर नहीं होता, इससे काफी परेशानी होती है। जबकि काम लगातार चलने से यह काम जल्द हो सकता है। क्योंकि मात्र एक मकान के पीछे से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज के बाजू की गली से नाली गुजरने तक कुछ मीटर काम हो रहा है। लोगों ने नपा से उक्त निर्माण जल्द से जल्द पूरा करा कर पूरी नाली की उचित सफाई की मांग की है, ताकि लोगों के घरों में पानी न भर पाए। वार्ड के अनेक लोग जिनके घर के फर्श एवं बाथरूम सड़क तल से नीचे हैं उन्हे नाली का रिटर्न पानी भरने की समस्या से परेशान बताया जा रहा है। लगातार कई दिनों से यहां काम जारी है। लेकिन लोगों के अनुसार काम निरंतर नहीं होता, इससे काफी परेशानी होती है। जबकि काम लगातार चलने से यह काम जल्द हो सकता है। क्योंकि मात्र एक मकान के पीछे से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज के बाजू की गली से नाली गुजरने तक कुछ मीटर काम हो रहा है। लोगों ने नपा से उक्त निर्माण जल्द से जल्द पूरा करा कर पूरी नाली की उचित सफाई की मांग की है, ताकि लोगों के घरों में पानी न भर पाए।