नरसिंहपुर। जिला अस्पताल के बाहर मेन गेट के पास एक बुजुर्ग कई घंटों तक पड़ा रहा। गंभीर रूप से बीमार इस बुजुर्ग की किसी ने सुध तक नहीं ली। आसपास के दुकानदारों ने इलाज के लिए भर्ती कराने के लिए कुछ स्वास्थ्यकर्मियों से कहा भी पर बुजुर्ग को वार्ड तक ले जाने के लिए 100 कदम की दूरी भी इन्हें भारी पड़ी। इस बीच करीब 12 बजे जब अस्पताल आए कुछ युवकों को यह बात बताई गई तो इन युवाओं ने बुजुर्ग को उठाया। बीमार बुजुर्ग को सहारा देकर युवकों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।