15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें वीडियो- आग से स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, बाल-बाल बची युवक की जान

मुंह में केरोसिन भरकर आग निकाल रहा था युवक..सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
narsinghpur.jpg

नरसिंहपुर. आग का खेल खतरनाक होता है ये बात आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन अब इसका वीडियो भी देख लीजिए। वीडियो नरसिंहपुर जिले का है जहां आग से खेलना एक युवक को महंगा पड़ गया। आग का स्टंट कर रहा युवक बुरी तरह से झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आग से खेलना पड़ा भारी
घटना नरसिंहपुर के तेंदुखेड़ा के बिलथारी गांव की है जहां रामनवमी पर गांव में रखे जवारों का विसर्जन करने से पहले चल समारोह निकाला जा रहा है। इस चल समारोह में कई लोग आगे चलते हुए करतब दिखा रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक मुंह में केरोसिन भरकर आग का स्टंट कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने जैसे ही स्टंट किया तो उसके चेहरे पर आग लग गई और वो झुलस गया। जैसे ही ये घटना हुई मौके पर अफरातफरी मच गई और कुछ लोग मदद के लिए आगे जिन्होंने आग बुझाई और युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

देखें वीडियो-

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
स्टंटबाजी करते वक्त हुआ ये हादसा मोबाइल में कैद हुआ है। वीडियो में एक युवक पहले मुंह के केरोसिन से आग का स्टंट करते दिख रहा है और फिर ठीक पास में एक दूसरा युवक जैसे ही मुंह में केरोसिन भरकर आग का स्टंट करता है तो आग उसके चेहरे पर लगती नजर आ रही है। आग लगते ही लोग यहां वहां भागते हुए भी नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो इस तरह के स्टंट करने वाले युवको को सीख देती है कि थोड़ी सी भी चूक जीवन पर भारी पड़ सकती है।

देखें वीडियो-