करेली। उत्कृष्ट विद्यालय के हायर सेकेंडरी कक्षा के एक छात्र ने जब मंचस्थ अतिथियों के सामने एक सफेद रंग के कोरे कागज पर पानी का स्प्रे कर स्वागतम का पोस्टर प्रस्तुत किया तो अतिथि भी मुस्कराये बिना नही रह सके। अवसर था करेली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर जादू नहीं विज्ञान विषय पर विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन का। इस मौके पर प्रतियोगिता का आरंभ नगरीय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा और ब्रजेश माते, मनोज नेमा द्वारा सरस्वती पूजन से प्रतियोगिता का आरंभ किया गया।