13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कागज पर पानी का स्प्रे करते ही उभरा स्वागतम

एक सफेद रंग के कोरे कागज पर पानी का स्प्रे कर ,स्वागतम का पोस्टर प्रस्तुत किया तो अतिथि भी मुस्कराये बिना नही रह सके।

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjay tiwari

Dec 24, 2016

kareli

spray-water-on-

करेली। उत्कृष्ट विद्यालय के हायर सेकेंडरी कक्षा के एक छात्र ने जब मंचस्थ अतिथियों के सामने एक सफेद रंग के कोरे कागज पर पानी का स्प्रे कर स्वागतम का पोस्टर प्रस्तुत किया तो अतिथि भी मुस्कराये बिना नही रह सके। अवसर था करेली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर जादू नहीं विज्ञान विषय पर विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन का। इस मौके पर प्रतियोगिता का आरंभ नगरीय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा और ब्रजेश माते, मनोज नेमा द्वारा सरस्वती पूजन से प्रतियोगिता का आरंभ किया गया।

इसी क्रम में विद्यालय के शिक्षक केसी अवधिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि छात्रों में विज्ञान के प्रति रूचि जागरूक करने तथा वर्तमान में कथित रूप से बाबाओं द्वारा ढोंग कर भोले भाले लोगों के साथ किये जाने वाले ठगी के मामलों से बचने के लिए जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शिक्षिका माधुरी चौबे ने पानी के स्प्रे से कागज पर चित्र उभरने का सच बताते हुए कहा कि यह विभिन्न रंगहीन और गंधहीन रसायनों की सहायता से सहज ही किया जा सकता है।

इस मौके पर शिक्षा समिति के सभापति कृष्ण कांत शर्मा ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ और सभी छात्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image