गोटेगांव पुलिस ने स्थायी और गिरफ्तारी वारंट को तामिल करने का अभियान चलाया है। इसके तहत गोटेगांव थाना के एएसआई एमके पांडे, आरक्षक नवीन, लक्ष्मी, सुरेन्द्र एवं रूपेश ने छह वारंटियों को पकड़ा है। इनमें दो स्थायी वारंटी हैं। पुलिस के अनुसार 2006 का स्थायी वारंटी प्रमोद जैन एवं 2013 का स्थायी वारंटी राजाकछार के गणेश विश्वकर्मा को पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है इसी प्रकार चार गिरफ्तारी वारंट वाले अपराधियों को भी पकड़ा गया है।