नरसिंहपुर। जिले में धड़ल्ले से नकली खाद-बीज बेचा जा रहा है। प्रदेशभर में फर्जी टैगों पर कार्रवाई की जा रही है पर जिले में कृषि विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।अरहर, सोयाबीन की बोवनी के लिए खेत तैयार किए जाने लगे हैं। बारिश शुरू होने के पूर्व बीज और खाद की खरीदी भी तेज हो गई है। ऐसे में जिलेभर में घटिया खाद, बीज भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है पर कृषि विभाग मानो हाथ पर हाथ धरे बैठा है।