8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Andhra Pradesh में फार्मा प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से 1 की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में बुधवार को एक फार्मा फैक्ट्री मं जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य बीमार हो गए।

2 min read
Google source verification

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में बुधवार को एक फार्मा फैक्ट्री मं जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य बीमार हो गए। फार्मा इकाई टैगूर लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड में हाइड्रोजन क्लोराइड जहराली गैस का रिसाव शुरू हो गया। जिससे कर्मचारियों को सांस लेने में परेशानी हुई और अचानक चक्कर आना शुरू हो गया। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार कम से कम सात लोग अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम

घटना की जानकारी जानकारी मिलने पर मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीमें पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जिला अग्निशमन अधिकारी ने गैस रिसाव और उसके बाद हुई मौत की खबर की पुष्टि की है। गैस रिसाव किन कारणों से हुई है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।

मैनेजर ने की घटना को छिपाने की कोशिश

गौरतलब है कि मैनेजर ने इस घटना को छिपाने की कोशिश की। दरअसल, किसी ने भी घटना को गंभीरता से नहीं लिया और उन्होंने आग बुझाने के लिए कास्टिक सोडा डालने की कोशिश की। गैस रिसाव के बारे में अस्पताल ने ही अधिकारियों को सूचित किया था, फैक्ट्री प्रबंधन ने नहीं किया। 

महाराष्ट्र में भी हुई थी गैस रिसाव की घटना

बता दें कि पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक उर्वरक संयंत्र में गैस रिसाव के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी और करीब 9 लोग घायल हो गए थे। 22 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक उर्वरक संयंत्र में विस्फोट के कारण गैस रिसाव हुआ था।

यह भी पढ़ें- Sambit Patra ने बताया EVM से कैसे मिलती है BJP को जीत, कांग्रेस की हार में RBM फॉर्मूले का क्या है योगदान?