
बीजेपी नेता अमित मालवीय और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
Tamil Nadu liquor scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु में 1,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का दावा किया। ईडी का कहना है कि राज्य में शराब के एकाधिकार वाले राज्य विपणन निगम लिमिटेड को शराब की आपूर्ति करने वाली डिस्टिलरीज ने शराब में जमकर घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि डिस्टिलरीज ने बोतल बनाने वाली कंपनियों के साथ मिलीभगत करके बढ़े हुए खर्चों और फर्जी खरीद के जरिए 1,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी को अंजाम दिया है। अब इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा है।
बीजेपी ने सीएम स्टालिन पर तीन-भाषा नीति और अन्य मुद्दों के बारे में निराधार अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया। इससे से राज्य में टीएएसएमएसी और शराब आपूर्ति करने वाली कंपनियों पर चल रही ईडी की छापेमारी से ध्यान भटकाया जा सके। हालांकि, सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन तीन-भाषा नीति, एनईपी, परिसीमन और बजट दस्तावेज से रुपये के प्रतीक को हटाने के बारे में निराधार अफवाहें फैला रहे हैं। वे ऐसा करके टीएएसएमएसी, शराब मंत्री और तमिलनाडु में शराब आपूर्ति करने वाली कंपनियों पर चल रही ईडी की छापेमारी से जनता का ध्यान भटकाना चाहते है।
जांच एजेंसी ने दावा किया है कि इन पैसों को बदले में तस्माक के अधिकारियों को अधिक आपूर्ति ऑर्डर हासिल करने के लिए रिश्वत के रूप में दिया गया था। ईडी के अधिकारियों ने 6 मार्च से चार दिनों तक तस्माक के मुख्यालय, डिपो, डिस्टिलरीज और एसएनजे, काल्स, एकॉर्ड, एसएआईएफएल, शिवा डिस्टिलरी और कम से कम दो व्यक्तियों के संबंधित कॉर्पोरेट कार्यालयों में तलाशी ली।
ईडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि देवी बॉटल्स, क्रिस्टल बॉटल्स और जीएलआर होल्डिंग जैसी बॉटलिंग कंपनियां डिस्टिलरीज को बोतलें सप्लाई करती हैं। बेहिसाब नकदी जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर और फर्जी खर्चों के जरिए जुटाई गई। इसके बाद में डिस्टिलरी द्वारा भारी मुनाफे के लिए इस्तेमाल की गई। ईडी ने बताया है कि उसने टैस्माक के परिवहन टेंडर और बार लाइसेंस टेंडर में हेराफेरी के बारे में सबूत जुटाए हैं।
Published on:
14 Mar 2025 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
