
वन विभाग के अधिकारियों ने आइआइटी कैंपस परिसर से 12 फीट लंबा अजगर पकड़ा है। सूत्रों ने बताया कि आइआइटी कैंपस परिसर में सांप घुसने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने वहां जाकर जांच की तो घने इलाकों के बीच में एक मलेशियाई अजगर छिपा हुआ दिखा।
गिण्डी स्नेक पार्क से बचकर निकल गया था अजगर
12 फीट लंबे इस अजगर को पकडने के लिए अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 12 फीट लंबे और 30 किलो वजनी पहाड़ी अजगर को पकडकऱ गिण्डी चिल्ड्रन पार्क को सौंप दिया। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह अजगर कुछ साल पहले गिण्डी स्नेक पार्क से बचकर निकल गया था। बताया गया है कि यह अजगर पहले से मौजूद 2 अजगरों में तीसरा है।
15 फीट लंबा विशालकाय सांप मिला
तमिलनाडु वन विभाग ने तेनकाशी जिले की कदयम नगर पालिका के अंतर्गत गोविंदपेरी के पास एक निजी कारखाने से 15 फीट लंबे नर कोबरा को बचाया। कोबरा को एक प्राइवेट फैक्ट्री में देखा गया था। वन विभा ने बताया कि तमिलनाडु के तेनकाशी में 15 फीट लंबे नर कोबरा को गुरुवार को एक निजी फैक्ट्री से बचाया गया। दरअसल, यह कोबरा तमिलनाडु के वन विभाग के तेनकाशी जिले से निकला है। इस बारे में जानकारी देते हुए वन विभाग ने बताया कि तेनकाशी में 15 फीट लंबे नर कोबरा को गुरुवार को एक निजी फैक्ट्री से बचाया गया।
आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है। यह विशालकाय कोबरा देखने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। इलाके के लोगों ने वन अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और कोबरा को एक बोरे में डालकर जंगल में छोड़ दिया।
Published on:
18 Nov 2023 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
