
Manipur Violence: मणिपुर में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने बीते 24 घंटों के दौरान विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 14 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इसे साथ ही पुलिस ने इनके पास से हथियार, गोला-बारूद, नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इन 14 उग्रवादियों को छह जिलों– थौबल, इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, टेंगनौपाल, विष्णुपुर और जिरिबाम से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक, इनमें इंफाल ईस्ट और थौबल जिलों से चार-चार, टेंगनौपाल से तीन, जबकि इंफाल वेस्ट, विष्णुपुर और जिरिबाम से एक-एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए उग्रवादी कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP), यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF), पीआरईपीएक (PREPAK) और सोशलिस्ट रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेइपक (SOREPA) जैसे संगठनों से जुड़े हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, ये उग्रवादी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे, जिनमें सरकारी कर्मचारियों, ठेकेदारों, व्यापारियों और आम लोगों से जबरन वसूली शामिल है। गिरफ्तार उग्रवादियों से पिस्तौल, हाई पावर ग्रेनेड, मोबाइल फोन, एक कार, कई दोपहिया वाहन और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि विष्णुपुर जिले में गिरफ्तार UNLF के एक उग्रवादी के पास से 21.50 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए।
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान और क्षेत्र नियंत्रण अभियान चलाए गए। इन अभियानों के दौरान चुराचांदपुर जिले के गेलमोल गांव में "विलेज वॉलंटियर्स" के प्रशिक्षण शिविर के अस्थायी आश्रयों को ध्वस्त कर दिया गया।
इस बीच एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में सेना, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान में सात जिलों – चुराचांदपुर, विष्णुपुर, इंफाल ईस्ट, काकचिंग, जिरिबाम, कांगपोकपी और इंफाल वेस्ट – से अवैध रूप से रखे गए 77 हथियार, आईईडी, ग्रेनेड, गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामग्री बरामद की है।
Published on:
16 Apr 2025 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
