2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1984 Sikh Genocide: सिख विरोधी दंगे में जगदीश टाइटलर के खिलाफ पर्याप्त सबूत, कोर्ट ने कहा- पर्याप्त सबूत, कांग्रेस सरकार में मिली थी क्लीनचिट

1984 Sikh Genocide: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने हत्या और दंगा भड़काने के इरादे से आरोप तय करने का निर्देश दिया।

2 min read
Google source verification

1984 Sikh Genocide: कांग्रेस के शासन काल में हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों का दर्द अब भी सिख समाज महसूस करता है। उन दंगों का दंश झेलने वाले परिवारों के लोगों ने उस समय को याद करते हुए उसके लिए सीधे तत्कालीन सरकार को दोषी ठहराते हैं। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद भड़के 1984 के दंगों की त्रासदी को याद करते हुए आज भी लोग कराह उठते हैं। अब दिल्ली की एक अदालत ने पुल बंगश गुरुद्वारे के बाहर ठाकुर सिंह, बादल सिंह और गुरचरण सिंह की निर्मम हत्या से संबंधित मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ हत्या और दंगा भड़काने के इरादे से आरोप तय करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि इनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत है। जबकि कांग्रेस सरकार के समय जगदीश को इस वीभत्स मामले में बरी कर दिया गया था। बता दें कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान CBI द्वारा यह मामला दर्ज किया गया था।

क्या बोले बीजेपी नेता सिरसा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली कोर्ट ने कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ हत्या के आरोप तय किए हैं। कोर्ट ने इनके खिलाफ आईपीसी 147, 149,153A,188, 109, 295,, 380, 302 के तहत चार्ज फ्रेम किए गए। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि जगदीश टाइटलर के खिलाफ इन धाराओं में केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।

सिरसा ने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय जगदीश टाइटलर को बरी कर दिया गया था। लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद समीक्षा याचिका डाली गई थी। दिल्ली में सिख समुदाय के नरसंहार के 40 साल बाद अदालत का ये निर्णय आया है।

फिलहाल कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर जमानत पर बाहर हैं। कोर्ट ने टाइटलर पर कुछ शर्तें भी लगाई थीं, जिनमें यह गारंटी भी शामिल थी कि वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे, अपने प्रभाव का इस्तेमाल नहीं करेंगे और बिना परमिशन देश नहीं छोड़ेंगे।