6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला मर्डरकेस में कनेक्शन का शक

पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और मोहाली पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए दोनों बदमाश हरियाणा के सिरसा के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों बदमाश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के गैंग से जुड़े थे।

2 min read
Google source verification
sidhu_moose_wala_murder.jpg

2 Active Members of Lawrance Bishnoi Goldy Brar gang Arrested

मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला मर्डरकेस की जांच में जुटी पंजाब पुलिस की टीम को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब पुलिस ने मोहाली ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े इन दोनों बदमाशों के सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में शामिल होने का शक है। दोनों को मोहाली के दारा स्टूडियो फेज-छह के पास से गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों बदमाश एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर कही जा रहे थे। इसी दौरान मिली खुफिया जानकारी के आधार पर पंजाब पुलिस ने इन दोनों को धर दबोचा। पुलिसिया कार्रवाई के बारे में बताया गया कि पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम एंटी गैंग्स्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोहाली पुलिस के जवानों ने दोनों बदमाशों को पकड़ा। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गगनदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली के गांव किंगरा के रहने वाले हैं।

दोनों बदमाशों के पास से दो पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस जब्त-
पंजाब पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के पास से दो पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दोनों जिस स्कॉर्पियो पर सवार थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है। गगनदीप और गुरप्रीत के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय हो कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस ने करीब एक दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला मर्डरकेस में गिरफ्तार 8 बदमाशों ने बताया- क्यों और कैसे की हत्या

सोमवार को पुणे से कुख्ताय संतोष जाधव को किया था गिरफ्तार-
इससे पहले सोमवार को पुणे पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी शूटर संतोष जाधव को गिरफ्तार किया था। संतोष जाधव महाराष्ट्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। संतोष जाधव के साथ-साथ पुलिस ने उसके एक साथी नवनाथ सूर्यवंशी को भी गिरफ्तार किया है, नवनाथ भी मूसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित कई राज्यों में छापेमारी कर रही है।