भारत की नई संसद के बारे में 20 बातें जो आपको अवश्य जाननी चाहिए
नई दिल्लीPublished: May 28, 2023 06:34:53 am
India’s New Parliament Building : बैठने की बढ़ी हुई क्षमता से लेकर मोर-थीम (peacock-theme) वाले इंटीरियर तक, प्राचीन और आधुनिक डिजाइन का अद्भुत संगम है नया संसद भवन। आइए डालते हैं भारत के नए संसद भवन पर एक नजर -


20 things you must know about India’s New Parliament
India’s New Parliament Building : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज, 28 मई को भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, जो पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है। वास्तुकार बिमल पटेल द्वारा डिजाइन की गई नई इमारत का निर्माण 2019 में शुरू हुआ और अब 2023 में प्रधानमंत्री इसे देश को समर्पित करने जा रहे हैं। बैठने की बढ़ी हुई क्षमता से लेकर मोर-थीम (peacock-theme) वाले इंटीरियर तक, प्राचीन और आधुनिक डिजाइन का अद्भुत संगम है नया संसद भवन। आइए डालते हैं भारत के नए संसद भवन पर एक नजर -