7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi-Goa Flight में 23 साल के लड़के ने महिला के साथ की ऐसी हरकत.. पुलिस ने किया गिरफ्तार

Delhi Goa Flight: 28 वर्षीय महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि विमान में उसके बगल में बैठे एक लड़के ने छेड़छाड़ की

less than 1 minute read
Google source verification

Delhi Goa Flight: गोवा पुलिस ने दिल्ली से गोवा जा रही एक फ्लाइट में एक महिला सह-यात्री का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एफआईआर के अनुसार, कथित घटना मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1.20 बजे के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई।

कंबल में किया आपत्तिजनक कृत्य

नई दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि विमान में उसके बगल में बैठे एक व्यक्ति ने विमान के हवा में होने के दौरान अनुचित व्यवहार किया। महिला के बयान के अनुसार, व्यक्ति ने एक कंबल खींचा और उसके अंदर एक आपत्तिजनक कृत्य करते हुए जानबूझकर पीड़िता की तरफ खुला छोड़ दिया और बाद में उसे महिला की तरफ फेंक दिया, जैसा कि एफआईआर में विस्तार से बताया गया है। मंगलवार को दक्षिण गोवा के डाबोलिम में गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद महिला ने व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

लड़के को किया गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि डाबोलिम हवाई अड्डे की पुलिस ने बाद में व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान हरियाणा के पानीपत के रहने वाले जितेंद्र जंगियन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से की गई हरकतें, जिसमें मौखिक अपमान, अनुचित इशारे या निजता का हनन शामिल है) के तहत मामला दर्ज किया है।