15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर मॉडल की गला रेतकर हत्या, नहर से बरामद हुआ शव

Haryana Model Sheetal Death: हरियाणा की 23 वर्षीय मॉडल शीतल की हत्या कर दी गई है। शीतल का शव रविवार देर रात सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र के खांडा गांव के पास रिलायंस नहर से बरामद हुआ।

Haryana Model Sheetal Murder Case (X @LalitKaur)

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी 23 वर्षीय मॉडल शीतल की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शीतल का शव रविवार देर रात सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र के खांडा गांव के पास रिलायंस नहर से बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से शीतल का गला रेतकर उसकी हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

क्या है मामला?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शीतल पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी और हाल ही में अपनी बहन नेहा के साथ पानीपत की सत करतार कॉलोनी में रह रही थी। 14 जून को वह गांव अहर में एक हरियाणवी एल्बम की शूटिंग के लिए गई थी, लेकिन इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला। परिजनों ने शीतल की गुमशुदगी की शिकायत पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रियल थाने में दर्ज कराई थी।

नहर में मिला शव

रविवार देर रात खरखोदा के खांडा और झरोठी गांव के बीच एनसीआर वाटर चैनल नहर में शीतल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पर चोट के निशान और गले पर गहरे कट के निशान पाए गए, जिससे प्रथम दृष्टया यह सुनियोजित हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों का बयान और शक

शीतल की बहन नेहा ने बताया कि शीतल ने कुछ समय पहले वीडियो कॉल पर अपने पुरुष मित्र (बॉयफ्रेंड) सुनील द्वारा मारपीट और गला दबाने की शिकायत की थी। इसके बाद से उसका संपर्क टूट गया था। परिजनों ने सुनील पर हत्या का शक जताया है। हालांकि, पुलिस के अनुसार, सुनील उस समय एक हादसे में घायल हो गया था और पानीपत के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस दोनों पक्षों की जांच कर रही है।

खंगाली सीसीटीवी फुटेज

सोनीपत के डीएसपी ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पानीपत और सोनीपत पुलिस संयुक्त रूप से इस हत्याकांड की तह तक जाने के लिए काम कर रही हैं। डीएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या शीतल की हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश या निजी दुश्मनी थी। नेहा के बयान के आधार पर पुलिस सुनील से पूछताछ की तैयारी कर रही है। साथ ही, शीतल के कॉल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया एक्टिविटी की भी जांच की जा रही है ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें - तेलंगाना में बड़ा हादसा, गोदावरी नदी में डूबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत