2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलंगाना में बड़ा हादसा, गोदावरी नदी में डूबने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Telangana River Accident: तेलंगाना में गोदावरी नदी में स्नान के दौरान एक ही परिवार के पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

तेलंगाना में गोदावरी नदी में एक ही परिवार के पांच युवकों की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

तेलंगाना के निरमल जिले के बासर में रविवार, 15 जून 2025 को एक दुखद हादसे में गोदावरी नदी में स्नान के दौरान एक ही परिवार के पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब हैदराबाद के चिंतल क्षेत्र से करीब 18-20 लोगों का एक समूह प्रसिद्ध ज्ञान सरस्वती मंदिर में दर्शन के लिए बासर पहुंचा था।

गोदावरी नदी में स्नान के लिए गए

पुलिस के अनुसार, मंदिर में पूजा-अर्चना से पहले ये युवक गोदावरी नदी में पवित्र स्नान के लिए गए थे। स्नान के दौरान गहरे पानी और तेज धारा में फंसने के कारण पांच युवक, जिनकी उम्र 17 से 24 वर्ष के बीच थी, डूब गए। मृतकों की पहचान राकेश (17), विनोद (18), मदन (18), रुथ्विक और भरत (24) के रूप में हुई, जो सभी हैदराबाद के दिलसुखनगर के चिंतलबस्ती के निवासी थे।

तेज प्रवाह में बहे लोग

भैंसा के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अविनाश कुमार ने बताया कि समूह के कुछ सदस्यों ने गहरे पानी का अंदाजा नहीं लगाया और तेज धारा में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और तैराकों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया। पांचों शवों को नदी से निकाल लिया गया है।

सुरक्षा को बढ़ाने की मांग

इस घटना ने स्थानीय समुदाय और प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों ने गोदावरी घाट पर बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है। परिवहन और बीसी कल्याण मंत्री पोनम प्रभाकर ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और नदी में स्नान के दौरान सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर नदियों में स्नान के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत को रेखांकित करता है।

यह भी पढ़ें - बिहार के इस सांसद का बेटा रहस्यमयी तरीके से हुआ गायब, मोबाइल-पर्स सब घर ही छोड़ गया