10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के इस सांसद का बेटा रहस्यमयी तरीके से हुआ गायब, मोबाइल-पर्स सब घर ही छोड़ गया

मधुबनी सांसद अशोक यादव का बेटा विभूति दरभंगा स्थित आवास से लापता हो गया। वह दिल्ली में पढ़ाई करता है और हाल ही में लौटा था।

2 min read
Google source verification

बीजेपी सांसद अशोक यादव के बेटे विभूति यादव (Photo - ANI)

Madhubani MP Son Missing: बिहार के मधुबनी से बीजेपी सांसद डॉ. अशोक यादव के 24 वर्षीय बेटे विभूति यादव रविवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए। यह घटना दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगालीटोला स्थित सांसद निवास की है, जहां से विभूति अचानक गायब हो गए। सांसद डॉ. अशोक यादव ने भी लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। यह मामला संवेदनशील होने के कारण प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।

हाल ही दिल्ली से दरभंगा लौटा था

मिली जानकारी के अनुसार, विभूति यादव दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और हाल ही में अपने पिता के साथ दरभंगा लौटे थे। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह वह काले रंग की हाफ पैंट और टी-शर्ट पहनकर अपने घर के परिसर में टहल रहे थे। करीब 8 बजे जब घर का गार्ड किसी जरूरी काम से बाजार गया और थोड़ी देर में वापस लौटा, तब तक विभूति वहां नहीं थे।

घर पर ही मिले फोन और पर्स

परिजनों के अनुसार, विभूति का मोबाइल फोन और पर्स घर में ही रखा हुआ मिला। पहले परिवार ने उन्हें आसपास ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर तक इंतजार और खोजबीन के बाद परिजनों ने लहेरियासराय थाने को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें- ‘बिहारी कहकर कोई गाली न दे’: प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान- अब बिहार में होगा जनता का राज, नेताओं का नहीं

खंगाले जा रहे है सीसीटीवी फुटेज

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और खोजबीन शुरू कर दी। स्थानीय थाने की पुलिस के साथ टेक्निकल सेल की टीम भी विभूति यादव की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है। परिसर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस

घटना की खबर फैलते ही सांसद निवास पर समर्थकों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी है। लोग इस हाई-प्रोफाइल गुमशुदगी को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही विभूति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।