29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 Day Week Off: हफ्ते में 4 दिन काम… 3 दिन आराम, इतने घंटे करना होगा काम

3 Day Week Off: तीन दिन का वीक ऑफ और चार दिन का काम का सप्ताह एक आकर्षक विचार है, जो कर्मचारियों के कार्य-जीवन संतुलन और समग्र कल्याण को बढ़ावा दे सकता है।

2 min read
Google source verification

3 day week off: हफ्ते में 4 दिन काम... 3 दिन आराम, इतने घंटे करना होगा काम

3 Day Week Off: तीन दिन का वीक ऑफ और चार दिन का काम का सप्ताह एक आकर्षक विचार है, जो कर्मचारियों के कार्य-जीवन संतुलन और समग्र कल्याण को बढ़ावा दे सकता है। हालांकि, इसे सफलतापूर्वक लागू करने के लिए उचित योजना, समायोजन और सहयोग की आवश्यकता होगी। कर्नाटक राज्य आईटी/आईटीईएस कर्मचारी संघ (केआईटीयू) ने सिद्धरमैया सरकार से आईटी/आईटीईएस/बीपीओ क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए काम के घंटे बढ़ाने की अपनी कथित योजना पर एक बार फिर से विचार करने का अनुरोध किया है।

कर्मचारियों को प्रतिदिन करना होगा 14 घंटे काम

कर्नाटक राज्य आईटी/आईटीईएस कर्मचारी संघ (केआईटीयू) ने सरकार द्वारा कर्मचारियों के काम के घंटे बढ़ाकर 14 घंटे प्रतिदिन करने की योजना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। एक विज्ञप्ति में संघ ने बताया कि कर्नाटक दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव हाल ही में श्रम विभाग द्वारा उद्योग के विभिन्न हितधारकों के साथ बुलाई गई बैठक में प्रस्तुत किया गया था।

संघ ने प्रस्तावित संशोधन का किया विरोध

श्रम मंत्री संतोष लाड, श्रम विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी (आईटी-बीटी) मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक में कर्नाटक राज्य आईटी/आईटीईएस कर्मचारी संघ (केआईटीयू) के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में संघ ने प्रस्तावित संशोधन का कड़ा विरोध किया, जिसके अनुसार कर्मचारियों के काम के घंटे बढ़ाकर 14 घंटे प्रतिदिन करने की योजना थी।

तीन की जगह दो शिफ्ट में होगा काम

कर्नाटक राज्य आईटी/आईटीईएस कर्मचारी संघ (केआईटीयू) ने प्रस्तावित संशोधन के बारे में गंभीर चिंताएं जताई हैं। संघ का दावा है कि इस संशोधन से कंपनियों को वर्तमान में प्रचलित तीन शिफ्ट प्रणाली के स्थान पर दो शिफ्ट प्रणाली अपनाने की अनुमति मिल जाएगी। इसके परिणामस्वरूप एक तिहाई कार्यबल को नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

20 लाख कर्मचारियों के लिए होगी खुली चुनौती

कर्नाटक राज्य आईटी/आईटीईएस कर्मचारी संघ (केआईटीयू) ने सरकार से प्रस्तावित संशोधन पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है और चेतावनी दी है कि इस संशोधन के साथ आगे बढ़ने का कोई भी प्रयास कर्नाटक में आईटी/आईटीईएस क्षेत्र में काम करने वाले 20 लाख कर्मचारियों के लिए खुली चुनौती होगी।

केआईटीयू की चिंताएं और तर्क

कार्य-जीवन संतुलन: काम के घंटे बढ़ाने से कर्मचारियों के कार्य-जीवन संतुलन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिससे उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।

उत्पादकता में कमी: अधिक काम के घंटे से कर्मचारियों की उत्पादकता में कमी आ सकती है, क्योंकि अत्यधिक कार्यभार और थकान से उनकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है।

मानसिक स्वास्थ्य: लंबे काम के घंटे कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं, जिससे तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

कर्मचारी संतुष्टि: काम के घंटे बढ़ाने से कर्मचारी असंतुष्ट हो सकते हैं, जिससे कर्मचारियों का मोरल और उत्साह कम हो सकता है और इससे नौकरी छोड़ने की दर बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- Income Tax Slabs: आयकर में 17 हजार 500 रुपए का होगा फायदा, जानिए कौन से कागजात पर मिलेगी छूट

यह भी पढ़ें- New Traffic Rules: अब नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों पर होगी कार्रवाई, 25 हजार जुर्माना, 3 साल की जेल

यह भी पढ़ें- Budget 2024: कैंसर दवाइयां शुल्क मुक्त, मोबाइल सस्ता, 3 लाख तक आयकर मुक्त, जानिए निर्मला सीतारमण के बजट की 10 बड़ी बातें