
Food Poisoning
Bihar Food Poisoning: बिहार के आरा शहर में फूट पॉइजन का मामला सामने आया है। आरा में अंबेडकर छात्रावास की कुल 30 छात्राएं रात के खाने में आधा पका हुआ चावल परोसे जाने के बाद बीमार पड़ गईं। उल्टी और पेट दर्द की शिकायत करने वाले छात्रों की तबीयत बुधवार तड़के बिगड़ गई। उनको तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उनमें से 12 छात्राएं की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ितों ने अधिकारी पर लगाए ये गंभीर आरोप
अधिकारियों ने बताया कि बाकी 18 लड़कियों को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पीड़ितों ने दावा किया कि अधिकारी लंबे समय से पौष्टिक भोजन नहीं दे रहे हैं। भोजपुर के जिला मजिस्ट्रेट और जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष एक शिकायत में उन्होंने कहा कि यहां तक कि जिन महिलाओं पर भोजन पकाने की जिम्मेदारी है, वे भी कभी-कभी आधा पका हुआ भोजन बना देती हैं।
जानिए छात्रावास वार्डन ने क्या कहा
हालांकि, छात्रावास वार्डन विजेता कुमारी ने कहा कि भोजन की तैयारी के दौरान, गैस स्टोव ठीक से काम नहीं कर रहा था। इसलिए, छात्रों को परोसे जाने से पहले भोजन को ठीक से पकाया नहीं जा सका। मामला सामने आने के बाद आलाधिकारी हरकत में आए और अब मामले की जांच की जाएगी।
Published on:
11 Jan 2024 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
