
30 new case of omicron variant of corona found in india
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक आज देश में ओमिक्रॉन के 30 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है। बताया गया कि आज सबसे अधिक मामले दक्षिण भारत राज्य तेलंगाना में पाए गए। यहां आज ओमिक्रॉन के 12 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही महाराष्ट्र में आज फिर आठ मामले मिले हैं। वहीं कर्नाटक में छह और केरल में चार नए मामले भी मिले है। अच्छी बात यह है कि महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के 28 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वहीं ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा इसको लेकर दी जा रही चेतावनी को देखते हुए कई राज्यों की सरकारें बड़े फैसले ले रही हैं। बता दें कि ओमिक्रोन के खतरे के चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।
बता दें कि देश के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के 145 नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 48 नए मामले, दिल्ली में 22 केस, तेलंगाना में 20 मामले, राजस्थान में 17 मामले, कर्नाटक में 14 केस, केरल में 11, गुजरात में 7, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश में 1, तमिलनाडु में 1, बंगाल में 1 और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का 1 मामला मिला है।
दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सरकार ने चार निजी अस्पतालों को Omicron समर्पित केंद्रों में तब्दील कर दिया। इसके साथ ही अब दिल्ली में ओमिक्रॉन मरीजों के इलाज के लिए पांच अस्पताल हो गए हैं। जो उन्हें इलाज की सुविधा मुहैया कराएंगे। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को भी खोलने का फैसला लिया है। हालांकि इसके लिए कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने की शर्त रखी गई है।
गौरतलब है कि भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी परेशान हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन तो शुरूआत से ही इस वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। WHO का कहना है कि ओमिक्रॉन को हल्के में नहीं लेना चाहिए, आने वाले दिनों में इससे अस्पताल भर सकते हैं। वहीं इससे मौतों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। वहीं आज कोविड सुपरमॉडल पैनल ने दावा किया है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।
Published on:
19 Dec 2021 12:22 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
