5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुष्का के साथ फोटो वायरल होने के 35 दिन बाद अपने ही बयान से पलटे तेजप्रताप, अब कहा- मैंने ही किए थे पोस्ट

Bihar Politics: तेजप्रताप यादव ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि "हां, वह पोस्ट मेरी थी। फोटो और वीडियो भी मैंने ही डाले थे। प्यार हर कोई करता है, हमने भी किया। इसमें कोई गलती नहीं है।" 

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Jun 30, 2025

तेजप्रताप ने कहा- हां मैंने ही पोस्ट किए थे (Photo-Patrika)

Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। करीब 35 दिन बाद तेजप्रताप यादव अपने ही बयान से पलट गए है। दरअसल पूरा मामला अनुष्का यादव के साथ तस्वीर वायरल होने का है। 24 मई को तेजप्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया था। तेजप्रताप की यह पोस्ट वायरल होने के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई थी।

तेजप्रताप ने अकाउंट हैक होने का किया था दावा

बता दें कि पोस्ट के वायरल होने के कुछ घंटों बाद ही तेजप्रताप ने दावा किया था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और पोस्ट उनके द्वारा नहीं की गई थी। लेकिन अब, 35 दिन बाद, तेजप्रताप ने अपने बयान से पलटते हुए स्वीकार किया कि वह पोस्ट और तस्वीरें उन्होंने ही साझा की थीं।

वह पोस्ट मेरी थी- तेजप्रताप यादव

तेजप्रताप यादव ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि "हां, वह पोस्ट मेरी थी। फोटो और वीडियो भी मैंने ही डाले थे। प्यार हर कोई करता है, हमने भी किया। इसमें कोई गलती नहीं है।"

परिवार से निकाले जाने के बारे में की टिप्पणी

तेजप्रताप ने यह भी कहा कि उन्हें अपने इस कदम पर कोई पछतावा नहीं है और वे जनता के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा पार्टी और परिवार से निष्कासन पर भी टिप्पणी की और कहा कि कोई उन्हें जनता के दिल से नहीं निकाल सकता।

चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले तेजप्रताप

बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका क्या रहेगी वाले सवाल का जवाब देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि चुनाव से पहले हमारी भूमिका जनता तय करेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रम में है उन्होंने पार्टी से बाहर किया। सबसे पहले तो हम अपने पिता को सर्वोपरि मानते हैं और हम एक लंबी लकीर खींचना चाहते है इससे हम आगे निकल चुके है। आगे अब जनता के लिए काम करना चाहते है। इसके लिए हमें हसनपुर की जनता ने चुना था। इस बार हम चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- Bihar Election: क्या महागठबंधन में शामिल होगी AIMIM? जानें असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा

पोस्ट वायरल होने पर पार्टी और परिवार से निकाला

बता दें कि पोस्ट के वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए तेजप्रताप को छह साल के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया। लालू ने अपने बयान में कहा था कि तेजप्रताप का आचरण पार्टी के मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष के अनुरूप नहीं है।