script39 जरूरी दवाईयों के दाम घटाए, 16 दवाईयां होंगी महंगी, यहां पढ़ें दवाईयों की पूरी लिस्ट | 39 Medicines added in essentials medicine's list, price reduced | Patrika News
राष्ट्रीय

39 जरूरी दवाईयों के दाम घटाए, 16 दवाईयां होंगी महंगी, यहां पढ़ें दवाईयों की पूरी लिस्ट

जिन दवाओं को इस लिस्ट में जोड़ा गया है, उनमें कोरोना से लेकर कैंसर, डायबिटीज और टीबी जैसी बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाएं शामिल हैं। जिन 16 दवाओं को इस लिस्ट से हटाया गया है, उनमें एंटीसेप्टिक तथा एंटीबॉयोटिक से लेकर हायपरटेंशन तक की दवाएं शामिल हैं।

Sep 04, 2021 / 02:06 pm

सुनील शर्मा

Medicine

Medicine

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने अलग-अलग बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 39 तरह की दवाओं को आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) में शामिल कर लिया है। अब इन सभी दवाओं की कीमत जल्दी ही कम हो जाएगी। इन दवाओं में कोरोना से लेकर कैंसर, डायबिटीज और टीबी जैसी बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाएं शामिल हैं।
केन्द्र सरकार ने आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में पहले से शामिल 16 दवाओं को बाहर कर दिया है। इससे उनकी कीमतें बढ़ सकती हैं। इस लिस्ट में शामिल दवाओं की कीमत का निर्धारण सरकारी फॉर्मूले के आधार पर होता है।
यह भी पढ़ें

Coronavirus India Updates: खतरनाक हो रहा कोरोना, 24 घंटों में 42 हजार से ज्यादा केस, 330 लोगों की मौत

अब कुल 374 दवाएं हैं लिस्ट में शामिल
वर्तमान में जिन दवाईयों के दामों में कमी होगी, उनमें आइवरमेक्टिन का इस्तेमाल कोरोना के इलाज में किया जा रहा है। इसी तरह टीबी की नई दवाएं बिडेक्विलिन और डेलामेनिड, कैंसर के इलाज में काम आने वाली एजासिटीडाइन और फ्लूडाराबिन जैसी दवाओं को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। इनके अलावा हायपरटेंशन यानि उच्च रक्तचाप और डायबिटीज की दवाएं भी इस सूची में जोड़ी गई हैं। इस तरह अब लिस्ट में कुल 374 दवाईयां शामिल हो गई हैं। भारत में बिकने वाली दवाओं में इन सभी दवाओं का कुल योगदान लगभग 18 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें

आंकड़ों से समझिए क्यों इन तीन राज्यों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है कोरोना वायरस की तीसरी लहर

इन दवाओं को आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में किया गया है शामिल
Amikacin (antibiotic)
Azacitidine (anti-cancer)
Bedaquiline (anti-TB)
Bendamustine Hydrochloride (anti-cancer)
Buprenorphine ( opioid antagonists)
Buprenorphine+Naloxone (opioid antagonists)
Cefuroxime (antibiotic)
Dabigatran (anticoagulant)
Daclatasvir (antiviral)
Darunavir+Ritonavir (antiretroviral)
Delamanid (anti-TB)
Dolutegravir (antiretroviral)
Fludarabine (anti-cancer)
Fludrocortisone (corticosteroid)
Fulvestrant (anti-cancer)
Insulin Glargine (anti-diabetes)
Irinotecan HCL Trihydrate (anti-cancer)
Itraconazole (antifungal)
Ivermectin (anti-parasitic)
Lamivudine (antiretroviral)
Latanoprost (treat ocular hypertension)
Lenalidomide (anti-cancer)
Montelukast (anti-allergy)
Mupirocin (topical antibiotic)
Nicotine replacement therapy
Nitazoxanide (antibiotic)
Ormeloxifene (oral contraceptive)
Phenoxymethyl penicillin (antibiotic)
Procaine Benzylpenicillin (antibiotic)
Rotavirus vaccine
Secnidazole (anti-microbial)
Teneligliptin (anti-diabetes)
Tenofovir+Lamivudine+Dolutegravir (antiretroviral)
Tenofovir+Alafenamide Fumarate (TAF) (antiretroviral)
Terbinafine (antifungal)
Valganiclovir (antiviral)
एंटीबॉयोटिक दवा को भी लिस्ट से किया बाहर
जिन 16 दवाओं को इस लिस्ट से हटाया गया है, उनमें एंटीसेप्टिक तथा एंटीबॉयोटिक से लेकर हायपरटेंशन तक की दवाएं शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि दवाओं के वर्तमान में हो रहे प्रयोग को देखते हुए ही उन्हें लिस्ट में हटाया या जोड़ा जाता है।
यह भी पढ़ें

लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल पर करते हैं बहुत काम, तो आंखों को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं यह तरीके

ये दवाएं हुई लिस्ट से बाहर
Alteplase (clot buster)
Atenolol (anti-hypertension)
Bleaching Powder, Cetrimide (antiseptic)
Erythromycin (antibiotic)
Ethinylestradiol+Norethisterone (birth control)
Ganciclovir (antiviral)
Lamivudine+Nevirapine+Stavudine (antiretroviral)
Leflunomide (antirheumatic)
Nicotinamide (Vitamin-B)
Pegylated interferon alfa 2a
Pegylated interferon alfa 2b (antiviral)
Pentamidine (antifungal)
Prilocaine+Lignocaine (anesthetic)
Rifabutin (antibiotic)
Stavudine+Lamivudine (antiretroviral)
Sucralfate (anti-ulcer)

Home / National News / 39 जरूरी दवाईयों के दाम घटाए, 16 दवाईयां होंगी महंगी, यहां पढ़ें दवाईयों की पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो