
security forces
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों में आतंकवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में जवानों चुन चुनकर उनको निशाना बना रहे है। घाटी में सेना के जवानों को शुक्रवार एक बड़ी सफलता मिली है। भारतीय सेना ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को ढेर कर दिया। कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने 4 खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि पीओके की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया है। कश्मीर सुरक्षाबलों ने ऐसे समय में आतंकवादियों के खिलाफ यह एक्शन लिया है, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं।
एक सप्ताह में दूसरी बड़ी घुसपैठ कोशिश नाकाम
जवानों ने एक सप्ताह में घुसपैठ की यह दूसरी बड़ी कोशिश नाकाम की गई है। यह मुठभेड़ कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में नियंत्रण रेखा एलओसी के करीब हुई। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी पीओके से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने पहले आतंकियों को चेतावनी दी, इसके जवाब में उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। फिर मुठभेड़ शुरू हो गई और सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया।
यह भी पढ़ें - दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, राज्य को देंगे करोड़ों की सौगात
Published on:
23 Jun 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
