
हरियाणा के रेवाड़ी में रविवार की देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इस घटना की खबर पाते ही घर और आस, पड़ोस में मातम पसर गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। धारूहेड़ा स्टेशन हाउस SHO जगदीश ने घायल व्यक्तियों की स्थिति के बारे में विवरण साझा करते हुए बताया कि हमें रात में एक फोन आया। एक कार का टायर फटने के कारण गाड़ी सड़क के बीचोंबीच रास्ते में रुक गई और तभी पीछे से आ रही दूसरी कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते कार पलट गई और और खाई में गिर गई।
चार महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई
टायर फटने के बाद रुकी कार में छह महिलाएं और ड्राइवर सवार थे। चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राइवर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दूसरी कार में पांच पुरुष यात्री थे जिनमें से एक की मौत हो गई। दूसरी कार में पांच पुरुष यात्री सवार थे जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी शवों को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Video Of Train Coach's Poor Condition: रेल यात्रियों की जान से खिलवाड़! इस ट्रेन के कोच के नट ढीले और दीवारें पूरी तरह से टूटीं
Updated on:
11 Mar 2024 12:32 pm
Published on:
11 Mar 2024 12:31 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
