30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लुधियाना में जबरन वसूली को लेकर AAP के 7 नेता गिरफ्तार, बंधक बनाकर दी मारने की धमकी

Aap Leaders Arrested in Ludhiana : पंजाब के लुधियाना ने आम आदमी पार्टी के सात नेताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने इन नेताओं पर जबरन वसूली, घर में जबरन घुसने, गलत तरीके से बंधक बनाने, आपराधिक धमकी आदि आरोप के तहत गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
Aap Leaders Arrested

Aap Leaders Arrested

AAP Leaders Arrested in Ludhiana : आम आदमी पार्टी हमेशा खुद को कट्टर ईमानदार पार्टी बताती है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब से सीएम भगवंत मान कई बार सार्वजनिक तौर पर इसका जिक्र कर चुके हैं। अब कट्टर ईमानदारी की बात करने वाली आम आदमी पार्टी की पंजाब से भी भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की खबरें आ रही हैं। पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी के सात नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पुलिस ने इन नेताओं पर जबरन वसूली, घर में जबरन घुसने, गलत तरीके से बंधक बनाने, आपराधिक धमकी आदि आरोप के तहत गिरफ्तार किया है।

भगवंत मान सरकार में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी!

खन्ना पुलिस के अनुसार, दुकानदारों ने आप के नेताओं पर जबरन दुकान की मरम्मत का काम बंद करवाने और दुकानों में घुसकर पैसे मांगने के आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनके गिरफ्तार किया है।

AAP के इन नेताओं पर लगे है आरोप

सुभाष बाजार में दो दुकानदारों की शिकायत पर खन्ना पुलिस ने आप के प्रदेश संयुक्त सचिव गुरदीप सिंह दीपू, ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष सुखविंदर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष वरिंदर सिंह, ब्लॉक शहरी अध्यक्ष राजवीर शर्मा, तरिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शहरी प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार जस्सल युवा अध्यक्ष खन्ना व प्रशांत डांग प्रभारी वार्ड 21 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- पंजाब के लुधियाना में गैस रिसाव से 11 की मौत -10 बेहोश, अफरा-तफरी मची

जबरन वसूली, बंधक बनाने का मामला दर्ज

रिंकी मोबाइल सेंटर की शिकायतकर्ता रिंकी और पंकज गारमेंट्स के पंकज ने कहा कि कल दोपहर सातों आरोपी जबरन उनकी दुकानों में घुस गए जहां कुछ मरम्मत का काम चल रहा था। आरोपियों ने उन्हें मरम्मत का काम बंद करने और पैसे देने की चेतावनी दी। आप के सात नेताओं के खिलाफ जबरन वसूली, घर में जबरन घुसने, गलत तरीके से बंधक बनाने, आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है।


इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों पर पुलिस ने धारा 452, 342, 384, 506, 355, 323, 149 के तहत केस दर्ज किया है।