26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड के नैनीताल में खाई में गिरी जीप, 7 लोगों की मौत कई घायल

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। ओखल कांडा गांव के पास एक जीप 500 मीटर खाई में जा गिरी जिसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
accident_glass_story_1601287673_4.jpg

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार को 6वें दिन भी टनल में फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित बाहर लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसी बीच एक दुखद सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। शुक्रवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक पिकअप जीप के सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने दुर्घटना में सात लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।


500 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप

एसएसपी नैनीताल ने बताया कि हादसा आज सुबह नैनीताल जिले के छैराखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर उस समय हुआ, जब पिकअप जीप नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। एसएसपी ने कहा कि जीप के चालक ने चीराखान-रीठा साहिब मोटर मार्ग पर वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

मृतकों में बच्चे-महिलाएं शामिल

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए आगे भेजा जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार बाहर निकाले गए शवों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां सड़क खराब है जिस वजह से वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें- नोएडा वालों जरा संभलकर! सड़कों पर उतरे 'यमराज', परलोक नहीं बल्कि ये है इसका मकसद