
West Bengal: कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य के ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों की खराब हालत को लेकर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में उपलब्ध कराई जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं की कमी पर कड़ी आपत्ति जताई। इस दौरान कोर्ट ने यह भी कहा कि आपको लोगों की कोई चिंता नहीं है, केवल वोटों की चिंता है।
बता दें कि पूरा मामला मथुरापुर के एक सरकारी अस्पताल से जुड़ा हुआ है। इस अस्पताल में 1976 में 10 बेड थे। इसके बाद आज तक एक भी बेड की संख्या नहीं बढ़ी है। इस मामले की सुनवाई कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टी.एस. शिवगणनम और न्यायमूर्ति चैताली चटर्जी की बेंच ने की।
सुनवाई करते हुए बेंच ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने 1976 से 10 बिस्तरों वाले अस्पताल की क्षमता में वृद्धि न किए जाने को उचित ठहराया है। यह स्वीकर करने योग्य नहीं है। जब तक आपको घसीटा नहीं जाएगा, आप कुछ नहीं करेंगे। आपको नागरिकों की चिंता नहीं है। उन्हें मरने दो, उन्हें मरने दो। 1976 में 10 बिस्तरों वाला अस्पताल था, 2025 में प्रधान सचिव कह रहे हैं कि वही 10 बिस्तरों वाला अस्पताल पर्याप्त है, कोई मूर्ख भी विश्वास नहीं करेगा।
मुख्य न्यायाधीश ने आगे कहा कि आप 48 घंटों में शहर का कायापलट सकते हैं। आप क्रिसमस और नए साल पर पार्क स्ट्रीट पर रोशनी देखकर बहुत गर्व महसूस करते हैं। लोग पीड़ित हैं और यहां एक स्टैंड है कि 1976 का 10 बिस्तरों वाला अस्पताल पर्याप्त है। उन्हें विवेक के साथ काम करना चाहिए। केवल वोटों की चिंता हैं, लोगों की नहीं।
हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होनी चाहिए। बेंच ने राजनीतिक समर्थन के बिना नौकरशाहों के सामने आने वाली दिक्कतों पर भी टिप्पणी की। बेंच ने कहा नौकरशाह राजनीतिक इच्छाशक्ति के बिना काम नहीं कर सकते। बिना समर्पण के रथ खींचना बहुत मुश्किल है। आपको अपनी भर्ती नीति बदलने की जरूरत है। लोगों ने आपको सत्ता में बिठाया है, कुछ वापस देना आपकी जिम्मेदारी है।
Updated on:
19 Feb 2025 07:34 pm
Published on:
19 Feb 2025 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
