1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बातों में फंसा कर विदेशी युवक ने भारतीय लड़कियों से बनवाये Private Video, फिर कर दिया बड़ा खेला, जानें पूरा मामला

दोस्ती होने के बाद वह पीड़ितों को अपने नंबर देने के लिए लालच देता था। उसने अपनी फर्जी तस्वीरें और वीडियो भेजकर पीड़ितों से उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो मांगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Mar 24, 2025

ओडिशा पुलिस ने दिल्ली से एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उस पर कटक की एक महिला को उसकी निजी तस्वीरों और वीडियो से ब्लैकमेल करने का आरोप है। यह जानकारी कटक के डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को कटक पुलिस को खबर मिली थी कि शहर के दराघा बाजार इलाके में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें कुछ अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय व्हाट्सएप नंबरों का जिक्र था। उसने लिखा था कि कुछ लोग उसकी अश्लील तस्वीरें लेकर उसे परेशान कर रहे थे। इस वजह से वह बहुत दुखी थी और सामाजिक डर की वजह से उसने अपनी जान दे दी।

व्हाट्सएप नंबर से पुलिस ने किया ट्रेस

डीसीपी ने बताया कि कटक पुलिस के साइबर सेल ने इस मामले की गहन जांच शुरू की। उसने व्हाट्सएप कंपनी से संपर्क करके आरोपी के नंबरों की जानकारी हासिल की। इसके बाद पुलिस ने तकनीक की मदद से उस मोबाइल नंबर का पता लगाया, जिससे इंटरनेट का इस्तेमाल हुआ था। जांच में पता चला कि आरोपी दिल्ली के उत्तम नगर और पालम इलाके में सक्रिय था। फिर, दिल्ली पुलिस की मदद से कटक पुलिस की टीम ने 21 मार्च को उसे पकड़ लिया। आरोपी का नाम जेजे रेमंड उर्फ चिजियोके जॉन ओकोये है। वह नाइजीरिया का रहने वाला 31 साल का व्यक्ति है और अभी दिल्ली के पालम में रह रहा था। डीसीपी ने कहा कि उसकी असली पहचान जानने के लिए आव्रजन अधिकारियों से बात की जाएगी, क्योंकि उसके पास आइवरी कोस्ट का पासपोर्ट भी है।

यह भी पढ़ें: यह कोई पहली बार नहीं! विवादों से रहा है कुणाल कामरा का गहरा नाता

मिले 3,000 से ज्यादा लड़कियों के स्क्रीनशॉट

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 2020 से दिल्ली में रह रहा है। उसने पहले फेसबुक पर डॉक्टर, इंजीनियर जैसे पेशेवरों के प्रोफाइल देखे और फिर उनकी नकल करके नकली अकाउंट बनाए। वह इन फर्जी प्रोफाइल से महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। पुलिस को ऐसे 3,000 से ज्यादा स्क्रीनशॉट मिले हैं। दोस्ती होने के बाद वह पीड़ितों को अपने नंबर देने के लिए लालच देता था। उसने अपनी फर्जी तस्वीरें और वीडियो भेजकर पीड़ितों से उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो मांगे। फिर वह इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलता था।

प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी

कटक की पीड़िता को भी कुछ महीने पहले ऐसे ही एक फर्जी प्रोफाइल से रिक्वेस्ट मिली थी। आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरें हासिल कीं और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने भारत और विदेश में कई लोगों को इसी तरह ठगा है। एक विदेशी पीड़िता ने उसे 5,000 न्यूजीलैंड डॉलर भी दिए थे। पुलिस अब इस मामले की और जांच कर रही है और उसे रिमांड पर ले सकती है।