Video: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में लगी भीषण आग, 16th एवेन्यू में चारों तरफ फैला धुआं
अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में बड़ी बड़ी सोसायटी का जाल बिछा हुआ है। 1 बढ़कर एक बड़े बड़े बिल्डर्स ने अपनी सोसायटी बनायी है। लेकिन आग और अन्य दुर्घटनाओं से सुरक्षा को लेकर इंतज़ाम की समय-समय पर पोल खुलती रहती है। इसी का ताज़ा उदाहरण गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में देखने को मिला। जहाँ अचानक लगी आग को क़ाबू पाने में 2 ढाई घंटे लग गए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी मे एक फ़्लैट में आग लगी। संयोग से फ़्लैट में कोई नहीं था। लेकिन मकान के अंदर लगे फ़ायर फ़ाइटिंग स्प्रिंक्लर्स के अलावा सोसाइटी में फ़ायर फ़ाइटिंग सिस्टम वग़ैरह भी काम नहीं कर पाए। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर क़ाबू पाया गया जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां पहुँची।