30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, दिल्ली मेयर चुनाव समयबद्ध तरीके से कराने की मांग

Delhi Mayor elections दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव समयबद्ध तरीके से हो इस मांग के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने परेशान होकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। उम्मीद है कि, कल सुनवाई हो जाए।

2 min read
Google source verification
shaili_oberoi.jpg

AAP प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, दिल्ली मेयर चुनाव समयबद्ध तरीके से कराने की मांग

MCD Mayor Election दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव आम आदमी पार्टी और भाजपा विरोध के बीच फंस गया है। दो बार एमसीडी मेयर चुनाव की डेट घोषित हुई। और दोनों बार आप-भाजपा के विरोध प्रदर्शन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने परेशान होकर सुप्रीम कोर्ट से गुहार की। उन्होंने एक याचिका दाखिल की, जिसमें मांग की गई कि, सुप्रीम कोर्ट, मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराने का आदेश देने की मांग की है। ऐसी उम्मीद है कि, सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को मामले की सुनवाई कर सकती है। दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव के लिए 6 जनवरी और फिर 24 जनवरी को सदन में हंगामा हुआ था। दिल्ली निगम चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा अब 27 और 28 जनवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक करने जा रही है।

भाजपा पर जमकर बरसी शैली ओबेरॉय

एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव दो बार स्थगित हो चुका है। अभी 24 जनवरी हुए हंगामे से नाराज पीठासीन अधिकारी ने दिल्ली मेयर चुनाव को अनिश्चितकालीन समय के लिए टाल दिया। भाजपा के इस रुख से नाराज आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने मेयर का समयबद्ध चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। शैली ओबेरॉय ने कहाकि, भाजपा की मंशा ठीक नहीं है, वो जान बूझकर चुनाव टाल रही है।

एमसीडी चुनाव में आप को 134 सीट मिली

एमसीडी चुनाव में कुल 250 पार्षदों में से आप के 134 पार्षदों ने जीत दर्ज कर की। वहीं 15 साल तक एमसीडी पर काबिज भाजपा के सिर्फ 104 पार्षद ही जीत सके हैं। नौ सीट पर कांग्रेस और तीन सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतकर दिल्ली नगर निगम में पहुंचे हैं।

यह भी पढ़े - Delhi MCD Mayor Election : वोटिंग शुरू होते ही AAP-BJP में मचा हंगामा, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

दिल्ली भाजपा की अब 27 और 28 जनवरी को होगी बैठक

उधर दिल्ली निगम चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा अब 27 और 28 जनवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक करने जा रही है। कार्यकारिणी की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में होनी है। बताया जा रहा है कि, बैठक में कई कड़े फैसले हो सकते हैं। पहली बैठक शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय पंत मार्ग में होगी। 28 जनवरी को डॉक्टर अंबेडकर भवन ऑडिटोरियम में बैठक का अंतिम सेशन होगा, जिसमें राजनीतिक प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 और 17 जनवरी को नई दिल्ली के कन्वेंशन सेंटर में हुई थी।

यह भी पढ़े - Delhi MCD elections : भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज, तय होंगे उम्मीदवारों के नाम

Story Loader