4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ऑपरेशन लोटस’ के खिलाफ केजरीवाल की बडी रननीति, 20 राज्यों के नेताओं के साथ आज अहम बैठक

दिल्ली में आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन आज को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा हैं। इस सम्मेलन की अध्यक्षता आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे। इस जनप्रतिनिधि सम्मेलन में 20 राज्यों से करीब 1500 से अधिक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी आप दिल्ली सचिवालय के पास इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार को अपना पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजित कर रहा है। बीजेपी के कथित ऑपरेशन लोटस के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए 20 राज्यों के 1500 से ज्यादा जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में देश भर से आप के चुने गए हर एक जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली, पंजाब और गोवा के सभी विधायकों और सांसदों के साथ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।


अरविंद केजरीवाल देशभर में ऑपरेशन लोटस के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। आप ने एक बयान में कहा कि बैठक में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लोटस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।


बताया जा रहा है कि 20 राज्यों के 1500 से ज्यादा जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सम्मेलन में दिल्ली के 62 विधायक, पंजाब के 92 विधायक और गोवा के दो विधायक शामिल होंगे। दिल्ली और पंजाब से आप के 10 राज्यसभा सांसद भी सम्मेलन में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही BJP, केजरीवाल बोले- हमें खरीदना किसी के बस की बात नहीं




आम आदमी पार्टी के इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा समेत देश के 20 राज्यों में आम आदमी पार्टी के पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, मेयर, चेयरमैन, सरपंच और प्रधान भी शिरकत करेंगे।


आप पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जांच एजेंसियों का उपयोग कर धमकी दी गई थी और यहां तक कि उन्हें सीएम सीट की पेशकश का लालच दिया गया था। आप का कहना है कि जब वे उन्हें नहीं तोड़ सके, तो आप के कई विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये देकर खरीदने की कोशिश की गई।।