
Arvind Kejriwal
आम आदमी पार्टी आप दिल्ली सचिवालय के पास इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार को अपना पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजित कर रहा है। बीजेपी के कथित ऑपरेशन लोटस के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए 20 राज्यों के 1500 से ज्यादा जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में देश भर से आप के चुने गए हर एक जन प्रतिनिधि शामिल होंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली, पंजाब और गोवा के सभी विधायकों और सांसदों के साथ सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
अरविंद केजरीवाल देशभर में ऑपरेशन लोटस के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। आप ने एक बयान में कहा कि बैठक में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लोटस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
बताया जा रहा है कि 20 राज्यों के 1500 से ज्यादा जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सम्मेलन में दिल्ली के 62 विधायक, पंजाब के 92 विधायक और गोवा के दो विधायक शामिल होंगे। दिल्ली और पंजाब से आप के 10 राज्यसभा सांसद भी सम्मेलन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही BJP, केजरीवाल बोले- हमें खरीदना किसी के बस की बात नहीं
आम आदमी पार्टी के इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा समेत देश के 20 राज्यों में आम आदमी पार्टी के पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, मेयर, चेयरमैन, सरपंच और प्रधान भी शिरकत करेंगे।
आप पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जांच एजेंसियों का उपयोग कर धमकी दी गई थी और यहां तक कि उन्हें सीएम सीट की पेशकश का लालच दिया गया था। आप का कहना है कि जब वे उन्हें नहीं तोड़ सके, तो आप के कई विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये देकर खरीदने की कोशिश की गई।।
Published on:
18 Sept 2022 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
