
5 AAP councillors join BJP: दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) को बड़ा झटका लगा है। AAP के 5 पार्षद बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) और बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) मौजूद रहे। बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं। विधासनभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।
ये पार्षद बीजेपी में हुए शामिल
दिल्ली में रविवार को आम आदमी पार्टी के 5 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इनमें वार्ड-178 से पार्षद सुगंधा बिधूड़ी, वार्ड- 30 से पवन सहरावत, वार्ड- 28 से राम चंद्र, वार्ड-177 से ममता पवन और वार्ड- 180 से मंजू निर्मल शामिल हैं।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रहे मौजूद
दरअसल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में आप के 5 पार्षदों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आप पार्टी के भ्रष्टाचार और काम नहीं करने की नीयत से आजिज होकर 5 पार्षदों ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इन सब पार्षदों का एक ही मत है कि जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) विकास कार्यों को गति दे रहे हैं, लोगों को सबको साथ लेकर चल रहे हैं, तो हम भी दिल्ली में अपने लोगों के लिए कुछ काम करना चाहते हैं। ऐसे साथियों का हम स्वागत करते हैं।
Updated on:
25 Aug 2024 04:46 pm
Published on:
25 Aug 2024 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
