जेल में मौज काट रहे केजरीवाल के मंत्री, मसाज, बोतलबंद पानी, मोबाइल सहित कई सुविधाएं, देंखे Video
Satyendar Jain massage video: आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पूरा मौज काट रहे हैं। उनका तीन वीडियो सामने आया है। जिसमें वो जेल में मसाज कराते नजर आ रहे हैं। सामने आई वीडियो में सत्येंद्र जैन के सेल में बोतलबंद पानी के साथ-साथ उनकी बेड पर मोबाइल भी नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर हरकोई कह रहा है कि सत्येंद्र जैन जेल में सजा नहीं मजा करा रह हैं। वीडियो सामने आने पर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। दूसरी ओर आप का कहना है कि सत्येंद्र जैन बीमार है। जेल में वो एक्यूप्रेशर थेरेपी ले रहे थे। आप ने कहा कि कोर्ट ने इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर ही एक्यूप्रेशर थेरेपी दी जाती है। देंख वीडियो....