8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका, पार्षद प्रियंका समेत इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी

Priyanka Gautam Join BJP: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। AAP की कोंडली से पार्षद प्रियंका गौतम अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गई।

2 min read
Google source verification
Priyanka Gautam Join BJP

Priyanka Gautam Join BJP

Delhi Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। AAP की कोंडली से पार्षद प्रियंका गौतम (Priyanka Gautam) अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गई। इसके अलावा पूर्व पार्षद धर्मवीर सिंह ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, आशीष सूद, मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा ने अन्य दलों से आने वाले लोगों का स्वागत किया है।

ये नेता भी हुए शामिल

बता दें कि AAP नेता मालती गौतम, अनूप शर्मा, सुनील परेला, जसपाल, जुगल किशोर, मनोज रतूड़ी, यूनुस सैफी, आंबेडकर भवन समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल एवं सचिव लोकेश, अब्बास अंसारी ने बीजेपी का दामन थामा। 

AAP पर लगाया आरोप

बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रियंका गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी में अनुसूचित जाति को सम्मान नहीं मिलता है। अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहेब अंबेडकर के सभी अनुयायियों को महज राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया है। AAP में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि हम बड़ी उम्मीद से आप से जुड़े थे। मुझे उम्मीद थी कि हम आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर अपने जाटव समाज की सेवा कर पाएंगे, लेकिन आप पार्टी ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। प्रियंका गौतम ने आप पार्टी की महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) और संजीवनी योजना (Sanjeevani Yojana) को छलावा बताया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार ने विकास का कोई कार्य नहीं किया है।

एक्स पर किया पोस्ट

बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रियंका गौतम ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि दिल्ली की जनता के हितों की लड़ाई को और मजबूत बनाने के लिए मैंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होकर एक नई शुरुआत की है! मेरे इस कदम से जनता की सेवा करने का संकल्प और दृढ़ हुआ है। आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी ताकत है। आइए, मिलकर दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले चलें।

पार्टी और मजबूत होगी- हर्ष मल्होत्रा

प्रियंका गौतम के बीजेपी में शामिल होने पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि वह जाटव समाज की सशक्त नेता हैं। बीजेपी में शामिल होने पर पार्टी और मजबूत होगी। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि AAP विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के लोगों के साथ छल कर रही है। ऐसी योजनाओं के अरविंद केजरीवाल फॉर्म भरवा रहे हैं, जिसको लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है और जो योजना सरकारी दस्तावेजों में नहीं है।

यह भी पढ़ें-Delhi Election 2025: BJP नेता प्रवेश वर्मा को लेकर अरविंद केजरीवाल ने किया ये बड़ा दावा