पटना। राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अब खैनी, सिगरेट और बीड़ी पर भी रोक लगाने की मांग की है। अब स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने कहा है कि सभी प्रकार के नशा पर रोक लगाना चाहिए। वहीं बीजेपी के सुशील मोदी ने भी खैनी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद अब बिहार में खैनी, बीड़ी, सिगरेट समेत तमाम चीजों पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। महिलाओं के एक समूह ने कुछ दिन पहले खैनी और सिगरेट पर बैन लगाने की मांग की थी। राज्य में एक अप्रैल से शराबबंदी लागू है और शराब पीने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि खबरों के अनुसार नशे की लत के आदि लोग दूसरे राज्यों में जाकर शराब पी रहे हैं।