27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व पाकिस्‍तानी सैनिक निकला लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस थाने की टीम ने आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख साजिशकर्ताओं में शामिल एक आंतकी को गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
terrorist_8.jpg

दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि खूंखार आतंकी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल से सक्रिय है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी आंतकी की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


कुपवाड़ा का रहने वाला है आंतकी

पुलिस के अनुसार, आरोपी आतंकी आकाओं द्वारा एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद लेने में खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम सरवर राथर के साथ अहम भूमिका निभाई थी। वह कश्मीर के कुपवाड़ा का ही रहने वाला है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पकड़ा है।

पूर्व पाकिस्तानी सैनिक है आरोपी

बताया जा रहा है कि आतंकी रियाज अहमद एक पूर्व पाकिस्तानी सैनिक है। वह किस मकसद से राजधानी में था, यह अभी पता नहीं चल सका। जम्मू-कश्मीर के संबंधित पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को उनके स्तर पर आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल मामले में यह वांछित था। घाटी में पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई थी। इस मामले की अभी जांच चल रही है।