6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Adampur By-Election Result: आदमपुर में भजन लाल के परिवार का दबदबा बरकरार, BJP के भव्य बिश्नोई को मिली जीत

Adampur By-Election 2022: हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की गिनती पूरी हो गई है। यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने 16 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की।

2 min read
Google source verification
adampur_result.jpg

adampur by election 2022 bjp candidate bhavya bishnoi won adampur assembly seat in haryana

Adampur By-Election Result 2022: हरियाणा के आदमपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। यहां से बीजेपी के उम्मीदवार रहे भव्य बिश्नोई ने शानदार जीत हासिल की। भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते है। उनके पिता कुलदीप बिश्नोई का भी राज्य की राजनीति में बड़ा कद है। भव्य बिश्नोई की जीत के साथ ही आदमपुर में भजनलाल के परिवार का दबदबा बरकरार रहा।

भव्य बिश्नोई को आदमपुर सीट पर 16006 वोटों के अंतर से जीत मिली। आदमपुर उपचुनाव की 11वें राउंड की मतगणना के दौरान ही कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश मतगणना केंद्र छोड़कर चले गए। उधर मतगणना केंद्र के बाहर जयप्रकाश की गाड़ी पर बोतलें फेंकी गईं और उनके खिलाफ नारेबाजी की गई। जयप्रकाश ने आरोप लगाया है कि भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के समर्थकों ने ही उनकी गाड़ी पर हमला किया है।


मालूम हो कि आदमपुर सीट पर भजनलाल के परिवार ने 15 बार चुनाव लड़ा और हर बार जीता है। इस बार भजन लाल की तीसरी पीढ़ी भव्य बिश्नोई ने यहां से जीत हासिल की है। भव्य बिश्नोई की जीत के बाद उनके पिता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि ये जीत मनोहर लाल खट्टर जी की नीतियों की जीत है। ये जीत आदमपुर हल्के में चौधरी भजनलाल परिवार पर 54 साल के भरोसे की जीत है। उन्होंने एक ट्वीट भी किया, जिसमें वो भव्य बिश्नोई सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ विक्ट्री साइन दिखाते नजर आ रहे हैं।


दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने आदमपुर में अपनी हार स्वीकार कर ली है। आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि जनता का आदेश हुआ है कि लोगों के बीच जाकर और मेहनत करें। लोग आम आदमी पार्टी को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जानते हैं, इसलिए उपचुनाव की राजनैतिक लडाई को आम आदमी पार्टी के लिए उपयुक्त नहीं माना।

आप प्रभारी ने आगे कहा लेकिन इस चुनाव से ये भी स्पष्ट हो गया कि हरियाणा में विपक्ष की जगह खाली है और बीजेपी को हरा पाना कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्डा के बस की बात नहीं है। इसलिए आम आदमी पार्टी अब 2024 में व्यवस्था परिवर्तन और सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर लोगों के बीच जाएगी।

यह भी पढ़ें - मोकामा विधानसभा उपचुनाव से आरजेडी की नीलम देवी जीतीं, सोनम देवी हारीं