28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदि कैलाश और ओम पर्वत आने वाले तीर्थयात्रियों को बड़ी सौगात, कर सकेंगे हवाई दर्शन

तीर्थयात्री जल्द उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की दो महत्त्वपूर्ण चोटियों आदि कैलाश और ओम पर्वत के ‘हेलि’ दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने दोनों स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा को मंजूरी दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Adi Kailash and Om Parvat will now be visible from helicopter

आदि कैलाश और ओम पर्वत के अब होंगे ‘हेलिकॉप्‍टर से दर्शन’

तीर्थयात्री जल्द उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की दो महत्त्वपूर्ण चोटियों आदि कैलाश और ओम पर्वत के ‘हेलि’ दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड सरकार ने दोनों स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा को मंजूरी दे दी है। इसका ट्रायल रन 10 अप्रेल से 10 मई तक होगा। आदि कैलाश 19,000 फीट, जबकि इसके मार्ग पर ओम पर्वत 18,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर है। सरकार ने पांच दिन का हेलि दर्शन पैकेज तैयार किया है, जो शुरू में छह महीने का होगा। इससे शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम ने की यात्रा


सर्दियों के मौसम में भी तीर्थयात्रियों को इन इलाकों के दर्शन कराने की योजना है। इस दौरान वहां के स्थानीय लोग कहीं और आजीविका की तलाश करते हैं। पिछले अक्टूबर में आदि कैलाश मार्ग पर प्रधानमंत्री मोदी की पार्वती कुंड की यात्रा के बाद इस पहल को गति मिली। पीएम ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी साझा कीं। इसके बाद लोगों से कुमाऊं, हिमालय क्षेत्र में इन पवित्र स्थलों का पता लगाने का आग्रह किया गया।

ये भी पढ़ें: किशोरों के प्यार पर अदालतें नहीं लगा सकतीं लगाम, पॉक्सो केस में हाईकोर्ट का बयान