1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aditya L1 Mission Launching LIVE : कुछ देर बाद ISRO लॉन्च करेगा आदित्य एल-1, कहां और कैसे देखें लाइव

Aditya L1 Mission Launching live: चंद्रयान-3 की चांद पर फतेह के बाद भारत अब सूरज की ओर छलांग लगाने के लिए तैयार है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज 11:50 बजे श्रीहरिकोटा से आदित्य-एल1 मिशन लॉन्च करेगा। जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं।

2 min read
Google source verification
aditya_l1_1.jpg

Aditya L1 Mission Launching live: चंद्रयान-3 की चांद पर फतेह के बाद भारत अब सूरज की ओर छलांग लगाने के लिए तैयार है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज 11:50 बजे श्रीहरिकोटा से आदित्य-एल1 मिशन लॉन्च करेगा। जिसकी तैयारियां कर ली गई हैं। आदित्य-L1 मिशन को लॉन्च व्हीकल PSLV-C57 से लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से लेकर ऑर्बिट इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में तीन चरण होंगे। इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य L1 के चारों ओर की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है। आदित्य L1 को पृथ्वी से निकलने और लैग्रैंज प्वाइंट तक पहुंचना है और इस प्रक्रिया में 125 दिन यानी करीब 4 महीने का वक्त लगेगा।


कब और कैसे देखें लॉन्च?

आदित्य-L1 मिशन की लॉन्चिंग को ISRO लाइव स्ट्रीम करेगा। लाइव स्ट्रीम लॉन्च से 30 मिनट पहले दोपहर 11:20 बजे शुरू हुआ, जिसे आप ISRO की आधिकारिक वेबसाइट (www.isro.gov.in), DD नेशनल TV चैनल और ISRO के आधिकारिक फेसबुक पेज (www.facebook.com/ISRO) और यूट्यूब हैंडल पर देख सकेंगे। न्यूजबाइट्स भी आपको इसकी हर अपडेट देगा।

लॉन्चिंग की लाइव लिंक
— ISRO Website https://isro.gov.in
— फेसबुक: https://facebook.com/ISRO
— YouTube https://youtube.com/watch?v=_IcgGYZTXQw…

यह भी पढ़ें- Aditya-L1 Launch: आदित्य एल1 की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू, जानिए लॉन्चिंग से रिसर्च तक सब कुछ

5 चरणों में होगा सूरज तक सफर
आदित्य L1 को पृथ्वी से निकलने और लैग्रैंज प्वाइंट तक पहुंचना है और इस प्रक्रिया में 125 दिन यानी करीब 4 महीने का वक्त लगेगा। धरती से सूरज तक का सफर पांच चरणों में होगा।
— पहला फेज : PSLV रॉकेट से लॉन्च
— दूसरा फेज : पृथ्वी के चारों और ऑर्बिट का विस्तार
— तीसरा फेज : स्फेयर ऑफ इंफ्लूएंस से बाहर
— चौथा फेज : क्रूज फेज
— पांचवां फेज : हैलो ऑर्बिट L1 प्वाइंट


यह भी पढ़ें- Aditya-L1 Mission: 4 माह में 15 लाख KM, सूरज के कितने पास तक जाएगा आदित्य-एल1, जानिए क्या काम करेंगे सूर्ययान के सभी पेलोड्स