
आंध्र प्रदेश पुलिस ने आज सुबह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने कौशल विकास निगम घोटाला मामले में पूर्व मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक घंटा श्रीनिवास राव को शनिवार को गिरफ्तार किया है। बता दें राव नायडू सरकार में काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते है। राव की गिरफ्तारी चंद्रबाबू नायडू को हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटे बाद हुई ।
YSR पर लगाया बदले की राजनीति का आरोप
बता दें कि पूर्व मंत्री को आज उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। बाद में उन्हें दिशा थाने में स्थानांतरित कर दिया गया। इस दौरन उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य की सत्ता परह काबिज वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वाईएसआर की विदाई तय है इसलिए वह किसी तरह विपक्षी दलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है।
[typography_font:14pt;" >मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए किया गया
श्रीनिवास राव ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को खुश करने के लिए किया गया है। टीडीपी नेता ने कहा, "चूंकि जगन ने 16 महीने जेल में बिताए हैं, इसलिए वह विपक्ष के नेता को भी जेल में देखना चाहते हैं। पिछले चार वर्षों के दौरान विभिन्न जांचों में कुछ भी नहीं निकला, इसलिए वाईएसआरसीपी सरकार विपक्ष के नेता को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: G20 Summit: विदेशी मेहमानों को चांदी की थाली में परोसा जाएगा खास मिलेट्स डिश, खाने के समय बजेगा भारतीय संगीत
Published on:
09 Sept 2023 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
