18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अग्निपथ आंदोलन को ले बिहार में 22 ट्रेनें हुई रद्द, कई बीच रास्तें में फंसीं, मोतिहारी में यात्रियों से भरी AC बोगी पर पथराव

Agnipath Scheme: सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' को लेकर बिहार में युवाओं का गुस्सा चरम पर है। यहां लगातार दूसरे दिन कई जिलों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गई, कई जगह ट्रैक को जाम कर दिया गया है। इस कारण राज्य में कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
agnipath_protest_bihar.png

Agnipath Scheme Protest 22 trains Cancelled in Bihar many stop in mid

बिहार में सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम को लेकर गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है। आज सेना भर्ती की तैयारी करने वाले हजारों युवा राज्य के अलग-अलग जिलों में रेलवे स्टेशनों पर पहुंच गए और ट्रैक को जाम कर दिया। छपरा, कैमूर, गोपालगंज, मोतिहारी में हिंसक प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों पर पथराव करते हुए कई बोगियों में आग भी लगा दी। इस विरोध-प्रदर्शन के कारण ट्रेनों का परिचालन राज्य में बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि धरना और प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न मार्गों से गुरुवार को चलने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि पांच ट्रेनों का आंशिक समापन कराया जा रहा है।

स्टेशनों पर पहुंचकर सुबह से ही हो रहा विरोध-प्रदर्शन-
बताते चले कि गुरुवार को सुबह से ही बिहार के अलग-अलग जिलों से विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आने लगी थी। अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनकारी सुबह में ही कई रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे गए और इस योजना को वापस लेने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया।

यह भी पढ़ेंः 'अग्निपथ' की आग में दहक उठा बिहार, छपरा-कैमूर में आग का गोला बनी 4 ट्रेनें

सीपीआरओ ने बताया- इन ट्रेनों को किया गया रद्द-
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार रद्द की गई ट्रेनों में भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस, पटना-सहरसा एक्सप्रेस, सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर (स्पेशल), मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस, पटना डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल, दानापुर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल, पटना-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

पांच ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा-
सीपीआरओ ने बताया कि इसके अलावा पांच ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोकना पड़ा। जिसमें समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन इमली में किया गया है। पूर्णिया-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल को दौरभ मधेपुरा में, समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सोनवर्षा कचहरी में और नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन मझौलिया में कराया जाएगा।

मोतिहारी में एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों पर पथराव-
इधर कुछ देर पहले हिंसक प्रदर्शनकारियों ने मोतिहारी में एक एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया। प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों से भरी एसी बोगी पर पथराव किया। जिससे ट्रेन के कई कोचों की खिड़की टूट गई। इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्री जैसे-तैसे अपने-आप को बचाते दिखे। युवाओं के विरोध को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन देरी से हो रहा है। कई ट्रेन आधे रास्ते में ही फंसी है।

यह भी पढ़ेंः Agnipath Scheme के विरोध की आग 7 राज्यों तक पहुंची, हरियाणा में एक छात्र ने दी जान

बुधवार को भी कई जिलों में हुआ था विरोध-प्रदर्शन-

बताते चले कि आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने छपरा जंक्शन पर करीब 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। छपरा में ही 3 ट्रेनों में आग लगा दिया। कैमूर में भी पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी गई है। गोपालगंज में भी एक बोगी को फूंक दिया गया। इस दौरान पथराव में कई जवानों के चोटिल होने की खबर भी सामने आई है। बताते चले कि इससे पहले बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, आरा, बक्सर में अग्निपथ स्कीम को लेकर भारी विरोध हुआ था।