स्टेशनों पर पहुंचकर सुबह से ही हो रहा विरोध-प्रदर्शन-
बताते चले कि गुरुवार को सुबह से ही बिहार के अलग-अलग जिलों से विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आने लगी थी। अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनकारी सुबह में ही कई रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे गए और इस योजना को वापस लेने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया।
यह भी पढ़ेंः 'अग्निपथ' की आग में दहक उठा बिहार, छपरा-कैमूर में आग का गोला बनी 4 ट्रेनें
सीपीआरओ ने बताया- इन ट्रेनों को किया गया रद्द-
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार रद्द की गई ट्रेनों में भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस, पटना-सहरसा एक्सप्रेस, सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर (स्पेशल), मनिहारी-जयनगर जानकी एक्सप्रेस, पटना डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल, दानापुर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल, पटना-गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
पांच ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा-
सीपीआरओ ने बताया कि इसके अलावा पांच ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही रोकना पड़ा। जिसमें समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन इमली में किया गया है। पूर्णिया-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल को दौरभ मधेपुरा में, समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सोनवर्षा कचहरी में और नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन मझौलिया में कराया जाएगा।
मोतिहारी में यात्रियों से भरी ट्रेन पर हुई पत्थरबाज़ी. #Agniveer #Agnipath pic.twitter.com/V9OsAyfrNa
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) June 16, 2022
मोतिहारी में एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियों पर पथराव-
इधर कुछ देर पहले हिंसक प्रदर्शनकारियों ने मोतिहारी में एक एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया। प्रदर्शनकारियों ने यात्रियों से भरी एसी बोगी पर पथराव किया। जिससे ट्रेन के कई कोचों की खिड़की टूट गई। इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्री जैसे-तैसे अपने-आप को बचाते दिखे। युवाओं के विरोध को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन देरी से हो रहा है। कई ट्रेन आधे रास्ते में ही फंसी है।
यह भी पढ़ेंः Agnipath Scheme के विरोध की आग 7 राज्यों तक पहुंची, हरियाणा में एक छात्र ने दी जान
बुधवार को भी कई जिलों में हुआ था विरोध-प्रदर्शन-
बताते चले कि आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने छपरा जंक्शन पर करीब 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। छपरा में ही 3 ट्रेनों में आग लगा दिया। कैमूर में भी पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी गई है। गोपालगंज में भी एक बोगी को फूंक दिया गया। इस दौरान पथराव में कई जवानों के चोटिल होने की खबर भी सामने आई है। बताते चले कि इससे पहले बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, आरा, बक्सर में अग्निपथ स्कीम को लेकर भारी विरोध हुआ था।