24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad Plane crash 2025: इस महिला के धमकी भरे ई मेल से खलबली मची, चौंके जांच अधिकारी, यह थी अंदर की बात

Air India Plane Crash Ahmedabad 2025:अहमदाबाद विमान हादसे के बाद बी.जे. मेडिकल कॉलेज को धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे जांच में नया मोड़ आ गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jun 25, 2025

AIr india Plane crash

एयर इंडिया का विमान हॉस्टल की इमारत से टकरा गया (Photo-X)

Ahmedabad Plane crash 2025: अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना (Ahmedabad Plane crash 2025) के अगले दिन बी.जे. मेडिकल कॉलेज को ईमेल प्राप्त हुआ है। "कल एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस ई मेल ( E mail)में लिखा है, आपको लगा कि यह एक धोखा था। अब आपको पता चल गया है कि हम गंभीर हैं। " ई मेल में चेतावनी दी गई थी कि आगे और भी हमले होंगे। जांच से पता चला कि यह धमकी रेने शिल्डा (Rene Joshilda) ने भी भेजी थी, ताकि डर को बढ़ाया जा सके और अपने सहकर्मी को फंसाया जा सके। ईमेल भेजने वाली महिला पर सहकर्मी को फंसाने और दहशत फैलाने का आरोप है। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी रेने शिल्डा को गिरफ्तार कर लिया है।

विमान 650 फीट ऊपर पहुंच कर नियंत्रण खो बैठा

ध्यान रहे कि 12 जून दोपहर करीब 1:38 बजे अहमदाबाद के सूरत वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान AI‑171 टेकऑफ़ के ठीक बाद ही लगभग 650 फीट ऊपर पहुंच कर नियंत्रण खो बैठा और 1:40 बजे बी.जे. मेडिकल कॉलेज, मेघानीनगर स्थित हॉस्टल में जा घुसा था। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोग मारे गए, साथ ही हॉस्टल और आसपास उद्योग परिसर में कम से कम 39 नागरिकों की जान गई। वहीं 60 से अधिक लोग घायल हुए । कुल मिलाकर मौतों की संख्या 280 से अधिक हो सकती है।

धमकी भरा ईमेल: मामले में एक नया मोड़

13 जून को बी.जे. मेडिकल कॉलेज को मिला ईमेल संकेत करता है कि कोई व्यक्ति विमान हादसे को हथियार बना कर डर फैलाना चाहता था, जिसे रेने जोशिल्डा नामक महिला ने भेजा। इसका मकसद किसी सहकर्मी को फंसाना था और डर की हवा फैलाना था।

विमान दुर्घटना से देश भर में शोक की लहर

अहमदाबाद में हुई इस भयावह विमान दुर्घटना ने देश भर में शोक की लहर दौड़ा दी है। 12 जून दोपहर तकरीबन 1:38 बजे टेकऑफ़ करने के बाद विमान जमीन पर खतरनाक तरीके से दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे 241 यात्रियों समेत 39 से ज्यादा लोग मारे गए । बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर हुए इस हमले ने मेडिकल स्टूडेंट्स और स्थानीय समुदाय को भी विध्वंसित कर दिया।

दुर्घटना तकनीकी या मानव त्रुटि, जांच जारी

विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) बरामद हो चुका है, जिससे दुर्घटना का कारण तकनीकी या मानव त्रुटि से जुड़ा है कि नहीं, इसकी जांच जारी है। साथ ही, गुजरात सरकार और एयर इंडिया ने राहत और पुनर्वास कार्य शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:जय श्री राम का नारा लगवाया, नहीं बोलने पर की पिटाई, बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज