8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बेंगलुरु में एयरफोर्स अफसर और पत्नी से खुलेआम मारपीट, खून से लथपथ पहुंचे थाने

बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ खुलेआम मारपीट का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ और बेंगलुरु से एक चौंकानी घटना सामने आई है। यहां भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ खुलेआम मारपीट का मामला सामने आया है। एयरफोस अधिकारी अपनी पत्नी के साथ DRDO कॉलोनी, सीवी रमन नगर से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। तभी उनके साथ यह घटना हुई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी है।

कन्नड़ भाषा में दी गालियां, पत्नी को भी बनाया निशाना

इस हादसे के बारे में बताते हुए विंग कमांडर बोस ने कहा कि जैसे ही उनकी कार एक बाइक सवार के पास से गुजरी, तो उस शख्स ने कन्नड़ में गाली देना शुरू कर दी। कार पर DRDO का स्टिकर दिखकर वह ज्यादा भड़क गया और ज्यादा अपमानजनक टिप्पणियां करने लगा। इसके साथ ही उनकी पत्नी को भी निशाना बनाया गया।

घायल अधिकारी को पत्नी थाने लेकर गई

कमांडर बोस कार से बाहर निकले तो उस शख्स ने हमला कर दिया। सिर से खून बहने लग गया। इसके बाद उसने फिर से पत्थर फेंका, जो सीधा बोस के सिर पर लगा। घटना स्थल पर मौजूद सभी लोग खड़े होकर यह तमाशा देखते रहे और अधिकारी दंपति को धमकाने लगे। विंग कमांडर की पत्नी ने हिम्मत दिखाई और घायल पति को लेकर पास के थाने पहुंचीं। बोस ने कहा कि शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- जिस नक्सली का इंतजार 100 थानों की पुलिस को था, बेरमो के घने जंगल में ऐसे मारा गया 1 करोड़ इनामी प्रयाग मांझी, पत्नी थी महिला विंग कमांडर

पुलिस प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

अधिकारी ने एक वी​डियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी आप​बीती बताई। उन्होंने कहा कि पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है और न ही हमलावरों की पहचान की गई है। एयरफोर्स अफसर ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।