26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल! वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन ‘गंभीर’ AQI 504 पर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। राजधानी के कई इलाके ऐसे हैं, जहां AQI 500 के पार जा चुका है।

2 min read
Google source verification
air_quality_in_delhi09.jpg

देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। पूरी दिल्‍ली गैस चैंबर में तब्‍दील हो चुकी है। जहरीली हवा के कारण लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। दिल्ली में खतरनाक जहरीली हवा को देखते हुए ग्रैप 3 भी लागू किया गया है। इसके बावजूद कोई प्रदूषण में कोई सुधार नहीं हो रहा है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन 'गंभीर' बनी हुई है। राजधानी के कई इलाके ऐसे हैं, जहां AQI 500 के पार जा चुका है, जिसे 'गंभीर' माना जाता है। हालाकि प्रदूषण के हालात को देखते हुए दिल्‍ली सरकार ने कई कदम उठाए हैं।


दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से एएनआई ड्रोन कैमरे की फुटेज में हवा में धुंध की मोटी परत दिखाई दे रही है। आज सुबह 7:45 बजे यह शूट किया गया। वहीं, आईटीओ क्षेत्र से नवीनतम में भी हवा में धुंध की एक परत नजर आई। सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।


आनंद विहार में एक्यूआई 448

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 448, जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 421 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, नोएडा सेक्टर-116 में एक्यूआई 426 और नोएडा सेक्टर 62 में 428 है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार यह 'गंभीर' श्रेणी में है। शुक्रवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई लेवल 504 तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ बुजुर्ग व्यक्ति, गिरोह ने लगाई 12 लाख की चपत, दो गिरफ्तार