
Odisha: बिरसाल हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट घायल
ओडिशा के बिरसाल हवाई पट्टी के पास पायलट प्रशिक्षण संगठन (GATI) से संबद्ध एक सेसना-152 विमान सोमवार को ओडिशा में बिरसाल हवाई पट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में ट्रेनी पायलट घायल हुआ है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को पुष्टि की कि ओडिशा में बिरसाल हवाई पट्टी पर उतरते समय एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ट्रेनी पायलट घायल हो गया।
ट्रेनी पायलट को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। ट्रेनी पायलट की पहचान महाराष्ट्र के किरण मलिक के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रेनी पायलट को रेस्क्यू कर इलाज के लिए कामाख्यानगर अस्पताल ले जाया गया। किरण ने पायलट प्रशिक्षण के लिए सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान (GATI) में रजिस्ट्रेशन कराया था।
विमानन विभाग ने एक बयान में कहा कि विमान बिरसाल हवाई पट्टी पर उतरते समय रनवे से बाहर चला गया। विमान का पंजीकरण संख्या VT-EUW है। खबरों के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर उस वक्त हुआ जब विमान करीब 15 फीट की ऊंचाई से गिर गया। अधिकारी ने बताया कि बिरसाल हवाई पट्टी ओडिशा के ढेंकनाल शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक स्कूल में सफाईकर्मी के रूप में काम करने को मजबूर, जानिए क्या है पूरा मामला
नागर विमानन महानिदेशालय के मुताबिक, उड़ीसा के बिरसाल में सोलो सर्किट और लैंडिंग के दौरान टेक-ऑफ रोल के दौरान VT-EUW आज रनवे से बाहर चला गया। विमान का प्रोपेलर और आगे का पहिया क्षतिग्रस्त हो गया था।
यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने मेहसाणा में निकाली तिरंगा यात्रा, कहा- 'गुजरात बदलाव मांग रहा है, बीजेपी से लोग तंग आ गए'
Published on:
06 Jun 2022 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
