21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में ‘चारों इंजन फेल’, गंदे पानी से त्रस्त जनता: AAP का BJP पर बड़ा हमला

आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को कहा कि भाजपा के 'चारों इंजन' फेल हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification

सौरभ भारद्वाज (Photo- ANI)

AAP Big Attack on BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के 'चारों इंजन' फेल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के मंत्री और विधायक तक जनता की आवाज नहीं सुन रहे। पांच महीने में भाजपा सरकार दिल्लीवासियों को साफ पानी तक नहीं दे सकी है। जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आता था, वहां भी अब गंदा पानी आ रहा है और लोग मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं।

'मेरे घर में भी 15 दिन से आ रहा गंदा पानी'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “आज दिल्ली में लोग हाई कोर्ट क्यों जा रहे हैं? क्योंकि न भाजपा के विधायक, न विभाग, न मंत्री और न मुख्यमंत्री सुन रहे हैं। जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आया, वहां अब गंदा पानी आ रहा है। मेरे अपने घर में आठ साल पहले पाइपलाइन बदलवाई थी। कभी गंदा पानी नहीं आया, लेकिन पिछले 15 दिनों से मेरे घर में भी गंदा पानी आ रहा है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार में जनता के साथ भेदभाव किया जा रहा है। अगर कोई बीजेपी विधायक के कार्यालय में शिकायत लेकर जाता है, तो उससे पूछा जाता है कि ‘तुमने किसे वोट दिया?’ इस तरह की राजनीति और जनता के साथ दुर्व्यवहार पहले कभी नहीं हुआ।

'भाजपा पुराने कामों पर ही कर रही लीपापोती'

AAP नेता ने कहा कि जितने काम आज जनता को दिख रहे हैं, उनमें से 95% काम पिछली 'आप' सरकार ने स्वीकृत किए थे। भाजपा की मौजूदा सरकार ने कोई नया काम शुरू नहीं किया। नई बसें लाने के बजाय पुरानी बसों पर लीपापोती की जा रही है। भाजपा मोहल्ला क्लीनिक बनाने में भी विफल रही और पुराने मोहल्ला क्लीनिकों को अपना बताकर क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- अगले 7 दिन भारी, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी

करोल बाग अग्निकांड पर भाजपा को घेरा

करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग में दो लोगों की मौत के लिए AAP ने भाजपा सरकार के लचर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आग लगने के बाद एक युवक लिफ्ट में फंस गया था। उसने अपने भाई को व्हाट्सएप पर मैसेज कर मदद की गुहार लगाई, लेकिन दिल्ली प्रशासन समय पर नहीं पहुंच पाया और उसकी मौत हो गई।

'फायर ब्रिगेड देर से पहुंच रही, मौतें बढ़ रही'

सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि करोल बाग अग्निकांड में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में कई बार देखा गया है कि आग की सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड घंटों बाद पहुंचती है। उन्होंने द्वारका की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां एक पिता अपने बच्चों के साथ नौवीं मंजिल से कूद गया था, क्योंकि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं आई थी।

यह भी पढ़ें- उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर भड़के चिराग पासवान, तेजस्वी ने भी खोला मोर्चा, जानिए रविशंकर ने क्या कहा

AAP नेता ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद दिल्ली में जगह-जगह आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं और समय पर कार्रवाई नहीं होने से कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान भाजपा सरकार की प्राथमिकता में नहीं है।